Monday, April 15, 2013

मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग घटाई, शेयर टूटा :

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली है। दरअसल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग घटा दी है। बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आने के कारण मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग क्रेडिट नेगेटिव कर दी है।

सियाम के मार्च के आंकड़ों में टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी मारुति सुजुकी और ह्युंदई के बाद तीसरे नंबर पर रही। मार्च में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की बाजार हिस्सेदारी 14.2 फीसदी से घटकर 11.8 फीसदी हो गई है। वहीं टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री की बाजार हिस्सेदारी 58.5 फीसदी से घटकर 56.1 फीसदी हो गई है।

बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट से टाटा मोटर्स के प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति पर दबाव देखने को मिल सकता है। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स का महिंद्रा एंड महिंद्रा से कड़ा मुकाबला है। वहीं विदेशी बाजार में टाटा मोटर्स का टोयोटा, फोक्सवैगन, फोर्ड और जनरल मोटर्स से कड़ा मुकाबला है।

लिहाजा मूडीज का मानना है कि पैसेंजर वाहनों की बाजार हिस्सेदारी को वापस हासिल करने के लिए टाटा मोटर्स को प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश करना होगा। साथ ही टाटा मोटर्स को डीजल वेरिएंट में निवेश बढ़ाने पर जोर देना होगा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment