Monday, April 15, 2013

सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा, 5568 पर बंद निफ्टी :

महंगाई में कमी आने के बाद आरबीआई द्वारा दरें घटाने की उम्मीद बढ़ने से बाजार 0.7 फीसदी चढ़े। सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 18358 और निफ्टी 40 अंक चढ़कर 5568 पर बंद हुए।

कारोबार से शुरुआत से ही मजबूती दिखाने वाले छोटे-मझौले शेयर बाद में दिग्गजों से पिछड़ गए। निफ्टी मिडकैप हल्की बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप में 0.5 फीसदी की तेजी आई।

कच्चे तेल में भारी गिरावट आने की वजह से ऑयल एंड गैस शेयर करीब 2.5 फीसदी उछले। दरों में कटौती की उम्मीद से बैंक शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई।

एफएमसीजी, पीएसयू, कैपिटल गुड्स शेयर 1.5-0.5 फीसदी मजबूत हुए। रियल्टी शेयरों में हल्की बढ़त दिखी। तकनीकी शेयर सुस्त रहे।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 2 फीसदी लुढ़के। मेटल, ऑटो, हेल्थकेयर, पावर और आईटी शेयर 1.25-0.5 फीसदी कमजोर हुए।

बाजार की चाल

कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से बाजार गिरावट के साथ खुले। साथ ही, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 1 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचने का भी बाजारों पर दबाव दिखा।

हालांकि, कारोबार के पहले घंटे के बाद ही बाजार में रिकवरी नजर आई। महंगाई में कमी आने की उम्मीद से बैंक शेयरों में तेजी दिखाई दी। ऑयल एंड गैस शेयर भी उछले।

मार्च में महंगाई दर 5.96 फीसदी रही, जो 40 महीने का निचला स्तर है। कोर इंफ्लेशन में भी गिरावट आई है। महंगाई दर से ज्यादा अहम कोर इंफ्लेशन के आंकड़े होते हैं। क्योंकि इसके आधार पर आरबीआई दरों पर फैसला लेता है।

कर्ज जल्द सस्ता होने की उम्मीद से बाजारों ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा। निफ्टी 5590 पर पहुंचा। कमजोर यूरोपीय संकेतों के बावजूद बाजार में मजबूती कायम रही। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर दबाव आया।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

कच्चे तेल में भारी गिरावट आने की वजह से तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई। बीपीसीएल 5.5 फीसदी, एचपीसीएल 5 फीसदी, इंडियन ऑयल 3.75 फीसदी चढ़े। सब्सिडी बोझ कम होने की उम्मीद से ओएनजीसी 3.5 फीसदी उछला।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही के नतीजों के पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 2.5 फीसदी की मजबूती आई।

बैंक शेयरों में केनरा बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एसबीआई, कर्नाटक बैंक, ओरियंटल बैंक, यूनियन बैंक 5.25-2.5 फीसदी चढ़े।

अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, रिलायंस इंफ्रा, ग्रासिम, आईटीसी, एनएमडीसी, एचडीएफसी, जेपी एसोसिएट्स, एक्सिस बैंक जैसे दिग्गजों में 2.75-1.5 फीसदी मजबूत हुए।

बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आने के कारण मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग क्रेडिट नेगेटिव कर दी है। टाटा मोटर्स करीब 2.5 फीसदी टूटा।

सेसा गोवा, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, डीएलएफ, सिप्ला, टाटा स्टील, कोल इंडिया, टाटा पावर, एमएंडएम, एचसीएल टेक, पावर ग्रिज जैसे दिग्गजों में 3.5-1.5 फीसदी की गिरावट आई।

सोने में आई भारी गिरावट का असर गोल्ड फाइनेंस कंपनियों और ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों पर नजर आ रहा है। मुथूट फाइनेंस 13 फीसदी, मन्नापुरम फाइनेंस 10 फीसदी, टाइटन इंडस्ट्रीज 4.5 फीसदी, गीतांजलि जेम्स 2.5 फीसदी, पीसी ज्वैलर 5.5 फीसदी, श्री गणेश ज्वैलरी 5.5 फीसदी लुढ़के।

खबर है कि जेट एयरवेज के प्रमोटर जल्द से जल्द ऑफर फॉर सेल लाने के विचार में हैं। जेट एयरवेज 6 फीसदी चढ़ा।

कल्पतरु पावर की सब्सिडियरी कंपनी में टैनो इंडिया पीई फंड 80 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कल्पतरु पावर 3 फीसदी उछला।

सुजलॉन एनर्जी के शेयरधारकों ने 9500 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट डेट रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी है। सुजलॉन एनर्जी 2 फीसदी मजबूत हुआ।

वॉकहार्ट 2.5 फीसदी टूटा। माना जा रहा है कि कंपनी के औरंगाबाद प्लांट को लेकर अमेरिकी एफडीए ने सवाल उठाए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों पर चीन के निराशाजनक जीडीपी आंकड़ों का दबाव दिखा। निक्केई, हैंग सैंग, शंघाई कंपोजिट, ताइवान इंडेक्स 1.5-0.75 फीसदी टूटे। कॉस्पी में भी कमजोर आई।

यूरोपीय बाजारों में गिरावट गहराई है। एफटीएसई, सीएसी और डीएएक्स 1 फीसदी लुढ़के हैं। माइनिंग शेयरों में आई भारी बिकवाली की वजह से बाजार फिसले हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में कमजोरी कम हुई है। फिलहाल रुपया 54.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में रुपया 54.79 के स्तर तक टूटा था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment