एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो गया है। पिछले दिनों की तेजी के बाद एनसीडीईएक्स पर सोया तेल और सोयाबीन में भारी गिरावट आई है। सोयाबीन 2.5 फीसदी टूटा है। हालांकि, सोयातेल में रिकवरी दिखी और 0.25 फीसदी की कमजोरी पर बंद हुआ। सरसों पर भी काफी दबाव दिखा और 1 फीसदी गिरा। एमसीएक्स पर सीपीओ भी 1 फीसदी टूटा।
हालांकि, चने में तेजी का रुझान दिखा। एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। चीनी में 0.25 फीसदी की मजबूती आई। गेहूं में 0.6 फीसदी की बढ़त आई। आलू 2.5 फीसदी उछला। एमसीएक्स पर मेंथा तेल 4 फीसदी लुढ़का।
मसालों में एनसीडीईएक्स पर जीरा 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि, हल्दी 3 फीसदी से ज्यादा उछली। लाल मिर्च 0.5 फीसदी और काली मिर्च 0.4 फीसदी मजबूत हुए। धनिया 1 फीसदी चढ़ा। एमसीएक्स पर इलायची 4 फीसदी टूटी।
सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा): बेचें - 705-707, स्टॉपलॉस - 711, लक्ष्य - 696/694
चना एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 3690-3700, स्टॉपलॉस - 3660, लक्ष्य - 3770
लाल मिर्च एनसीडीईएक्स (मई वायदा): खरीदें - 6680-6700, स्टॉपलॉस - 6600, लक्ष्य - 6900
चीनी: निचले स्तरों पर खरीदारी करें
सरसों: दबाव जारी रह सकता है
शाम के सत्र में नॉन-एग्री में रणनीति
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 2 साल के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर सोना 1400 डॉलर के नीचे का भी स्तर छू लिया है। एमसीएक्स पर सोना 26500 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल यूरोजोन में सोना बेचने को लेकर खबरें आने से दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली बढ़ गई है।
चौतरफा बिकवाली के बाद सोने में आई गिरावट से चांदी पर भी दबाव बढ़ा है। कॉमैक्स पर चांदी 10 फीसदी टूटकर 24 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रही है। घरेलू बाजार में चांदी ने 44000 रुपये के भी नीचे गोता लगाया था। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 44800 रुपये के स्तर पर है।
वैश्विक कमोडिटी बाजार में आई गिरावट का असर कच्चे तेल पर भी पड़ा है। हालाकिं, अभी थोड़ी रिकवरी आई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी गिरावट के साथ 90 डॉलर के करीब है। ब्रेंट क्रूड भी भारी गिरावट के साथ 100 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2.25 फीसदी लुढ़का है।
नैचुरल गैस में बढ़त जरूर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 4.25 डॉलर पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ 232 रुपये के करीब है।
एलएमई पर बेस मेटल्स में भी भारी गिरावट आई है। एलएमई पर कॉपर 3.5 फीसदी लुढ़का है और भाव 18 महीनों के निचले स्तर पर आ गया है। घरेलू बाजार में भी बेस मेटल्स टूटे हैं। कॉपर, निकेल, लेड, जिंक, एल्यूमिनियम 3.6-1.2 फीसदी गिरे हैं। चीन से आए खराब आंकड़ों का असर बेस मेटल्स पर दिख रहा है।
कच्चा तेल (अप्रैल वायदा): बेचें - 4960, लक्ष्य - 4880, स्टॉपलॉस - 5010
कॉपर (अप्रैल वायदा): बेचें - 405, लक्ष्य - 398, स्टॉपलॉस - 409
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment