सोने में आई भारी गिरावट का असर गोल्ड फाइनेंस कंपनियों और ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों पर नजर आ रहा है। मुथूट फाइनेंस 13 फीसदी, मन्नापुरम फाइनेंस 10 फीसदी, टाइटन इंडस्ट्रीज 4.5 फीसदी, गीतांजलि जेम्स 2.5 फीसदी, पीसी ज्वैलर 5.5 फीसदी टूटे।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर सोना 27000 रुपये के नीचे फिसल गया है, जो 1.5 साल का निचला स्तर है। सोने के साथ-साथ चांदी भी लुढ़की है। एमसीएक्स पर चांदी 44000 रुपये के नीचे आ गई है।
मुथूट फाइनेंस का कहना है कि कंपनी के कारोबार पर ज्यादा असर दिखने की आशंका नहीं है। पहले भी सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।
मुथूट फाइनेंस के कर्ज की अवधि 3 महीने है। कंपनी के मुताबिक डिफॉल्ट रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
श्री गणेश ज्वैलरी के शेयर भी 5.5 फीसदी टूटे। कंपनी के चेयरमैन, नीलेश पारिख का कहना है कि सोने की कीमतों में पिछले 2 महीनों से गिरावट नजर आ रही है। आज की गिरावट अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के असर से आई है।
नीलेश पारिख के मुताबिक सोना सस्ता होने से गहनों की बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आगे चलकर कारोबार सुधरने का अनुमान है। श्री गणेश ज्वैलरी को मुनाफे के मार्जिन कायम रखने की उम्मीद है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment