वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक का मुनाफा 1.5 फीसदी बढ़कर 345 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 340 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक की ब्याज आय 4.3 फीसदी बढ़कर 953.4 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 913.8 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में आंध्रा बैंक के नेट एनपीए 2.29 फीसदी से बढ़कर 2.45 फीसदी रहे। वहीं, बैंक के ग्रॉस एनपीए 3.66 फीसदी से बढ़कर 3.71 फीसदी रहे।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में आंध्रा बैंक की अन्य आय 238 करोड़ रुपये से बढ़कर 354 करोड़ रुपये रही। वहीं, बैंक का टैक्स एक्पेंस 170 करोड़ रुपये से घटकर 4 करोड़ रुपये रहा।
पिछली तिमाही के मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में आंध्रा बैंक के प्रोविजंस 285 करोड़ रुपये से बढ़कर 365 करोड़ रुपये रहे। वहीं, बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 11.86 फीसदी से घटकर 11.76 फीसदी रही।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में आंध्रा बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 49.57 फीसदी है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.35 फीसदी से घटकर 3.04 फीसदी रहा।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment