वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 79.2 फीसदी बढ़कर 508.6 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 283.7 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 20,448 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल की आय 20,254 करोड़ रुपये रही थी।
चौथी तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर भारती एयरटेल का एबिटडा 6,169.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,487 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का एबिडटा मार्जिन 30.46 फीसदी से बढ़कर 31.7 फीसदी रहा है।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल की औसतन प्रति ग्राहक आय 185 रुपये से बढ़कर 193 रुपये रही। हालांकि तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का अफ्रीकी कारोबार का राजस्व 113.3 करोड़ डॉलर के मुकाबले 1 फीसदी से ज्यादा घटकर 112 करोड़ डॉलर रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के अफ्रीकी कारोबार का एबिटडा मार्जिन 26.5 फीसदी से घटकर 25.4 फीसदी रहा।
भारती एयरटेल का कहना है कि चौथी तिमाही में 96 करोड़ रुपये की अतिरिक्त टैक्स प्रोविजनिंग की गई है। वहीं आगे बांग्लादेशी कारोबार में बाकी बची 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना है।
भारती एयरटेल के मुताबिक आगे बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। डेटा कारोबार में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से नए ग्राहक बनाने की रफ्तार जरूर धीमी पड़ गई है। फिर भी चौथी तिमाही में ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।
भारती एयरटेल का मानना है कि टेलिकॉम ऑपरेटरों के बीच प्राइसिंग को लेकर फिर से प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। टेलिकॉम ऑपरेटरों की तरफ से सस्ती दरों में मोबाइल सेवाएं देने की होड़ धीरे-धीरे खत्म हो रही है। भारतीय कारोबार में मिनट यूसेज में बढ़त दिखी है। बाजार में फिर से प्राइसिंग को लेकर स्थिरता नजर आ रही है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment