अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार की तेज गिरावट के बाद सोने में आज भी दबाव बना हुआ है। हालांकि घरेलू बाजार में सोने में बढ़त दिख रही है और एमसीएक्स पर सोना 26,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर बुधवार को शाम के सत्र में सोना करीब 500 रुपये टूट गया था।
बुधवार को फेडरल रिजर्व की ओर से क्यूई पर ऐलान के बाद सोने में तेज गिरावट आई थी। जानकारों का मानना है कि सोना पूरी तरह से मंदी की चपेट में आ गया है और इस साल के अंत तक सोना घरेलू बाजार में 22,000 रुपये के स्तर तक भी गिर सकता है।
चांदी में भी तेज उछाल देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 44,180 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं सोना 0.5 फीसदी चढ़कर 26,670 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एमसीएक्स पर कच्चे तेल में भी मजबूती लौट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 4,930 रुपये के पार पहुंच गया है। बेस मेटल्स में भी मजबूती लौट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 1.7 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 374.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 1.15 फीसदी, निकेल में 0.9 फीसदी, लेड में 1.6 फीसदी और जिंक में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
आज जीरा वायदा में तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर मई और जून वायदा करीब 1.5 फीसदी तक टूट चुके हैं। हालांकि हाजिर बाजारों में गिरावट ज्यादा नहीं है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि हाजिर में जीरे का भाव वायदा से काफी नीचे चल रहा है।
चने में आज तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का मई वायदा 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3,470 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। आज हाजिर बाजारों में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। जयपुर में चने का भाव करीब 50 रुपये बढ़कर 3,500 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में चना करीब 25 रुपये बढ़कर 3,475 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
नेचुरल गैस एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 237, स्टॉपलॉस - 242 और लक्ष्य - 227
एल्यूमिनियम मिनी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 98, स्टॉपलॉस - 95.20 और लक्ष्य - 104
जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : बेचें - 12800-12850, स्टॉपलॉस - 13000 और लक्ष्य - 12500
आलू एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 1000-1005, स्टॉपलॉस - 1020 और लक्ष्य - 970
चना एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 3540, स्टॉपलॉस - 3495 और लक्ष्य - 3585/3590
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment