वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 27.8 फीसदी बढ़कर 666 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 521 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 26.1 फीसदी बढ़कर 1,324 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय 1,049.3 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.64 फीसदी पर बरकरार हैं। हालांकि तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के ग्रॉस एनपीए 1.2 फीसदी से बढ़कर 1.3 फीसदी रहे।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक ने 42.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.4 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 15.63 फीसदी से बढ़कर 16.05 फीसदी रहा।
कोटक महिंद्रा बैंक के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और एमडी उदय कोटक का कहना है कि चौथी तिमाही में बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 49.57 फीसदी रहा। चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद वित्त वर्ष 2013 में बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा। प्रोविजनिंग में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2014 की दूसरी छमाही में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment