Friday, September 13, 2013

सेंसेक्स-निफ्टी में 0.5% की बढ़त, पावर शेयर चढ़े,




अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेत और रुपये की कमजोर चाल से घरेलू बाजारों पर दबाव जरूर देखने को मिला। लेकिन अब कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते भारतीय बाजारों में बढ़त नजर आ रही है। हालांकि आईटी और बैंक शेयरों में थोड़ी बहुत बिकवाली हावी है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 5,880.5 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीएचईएल, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा पावर, आईडीएफसी, एलएंडटी, कोल इंडिया और सेसा गोवा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-1.7 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, इंफोसिस, विप्रो और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, आईआरबी इंफ्रा, ओबीसी, वेथ और एम्टेक इंडिया सबसे ज्यादा 7.9-3.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, ज्योति स्ट्रक्चर, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, टेक सॉल्यूशंस और सांवरिया एग्रो सबसे ज्यादा 10-6.7 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में एचटी मीडिया, फाइनेंशियल टेक, पूर्वांकरा प्रोजेक्ट्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा 7.4-2.8 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में एडवांटा, मन इंफ्रा, बालमर इंवेस्ट, रामकी इंफ्रा और निरलॉन सबसे ज्यादा 5.5-4 फीसदी तक टूट गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में करीब 0.25 तक की गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 15,300.6 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3,716 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी फिसलकर 1,683.4 पर बंद हुआ।

फिलहाल एशियाई बाजारों में भी लाल निशान ही नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 127 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 14,260 पर आ गया है। हैंग सेंग 113.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,840 पर आ गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी और कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एसजीएक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 5,858 के स्तर पर आ गया है। ताइवान इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है, जबकि शंघाई कम्पोजिट में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment