Friday, September 13, 2013

कच्चे तेल में उबाल, सोना 1330 डॉलर के नीचे,



खाड़ी देशों में सप्लाई की चिंताओं से कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर सोना 4 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है।

फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 108.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी सपाट होकर 111.7 डॉलर के स्तर पर है।

कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी गिरकर 1,327.3 डॉलर पर आ गया है। साथ ही कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 22 डॉलर के स्तर पर आ गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है।

सेफट्रेड एडवाइजर्स की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30000, स्टॉपलॉस - 30250 और लक्ष्य - 29700

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 460, स्टॉपलॉस - 463 और लक्ष्य - 455

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment