Friday, September 13, 2013

स्टॉक टॉक: बाजार के मौजूदा हाल में कैसे हों मालामाल,

मुनाफावसूली के दबाव के चलते बाजार में गिरावट आ सकती है। बाजार और 150 अंको की गिरावट दिखा सकता है। 6000 का लक्ष्य अगले सितंबर-अक्टूबर सीरीज के लिए मजबूत रेसिस्टेंस बन गया है।

जेपी ग्रुप अपने कर्ज को कम करने के लिए जो भी कदम उठाएगा उसे बाजार पॉजिटीव लेने की उम्मीद थी। लेकिन डील की वैल्यूएशन बाजार की उम्मीद से कम होने की वजह बाजार को निराशा हुई है। जेपी एसोसिएट्स 35-36 रुपये के सपोर्ट स्तर के आसपास जा सकता है।

एमसीएक्स पर अगले 3-4 महीने तक सकारात्मक नजरिया बना हुआ है। लेकिन फिर भी जबतक नई खबरें नहीं आते तबतक शेयर में ज्यादा बढ़त की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शेयर पिछले 1 महीने में लगभग दोगुना हो चुका है। एमसीएक्स एक अच्छी नकदी वाली, कर्जमुक्त कंपनी है और इसका ईपीएस भी काफी अच्छा है। एमसीएक्स का मार्केटकैप करीब 2600-2700 करोड़ रुपये का है।

फाइनेंशियल टेक में अभी लॉन्ग पोजिशन बनाने की सलाह नहीं होगी। फाइनेंशियल टेक में अनिश्चितता, चिंताएं बनी हुई है और फंडामेंटल रुप से आगे चलकर काफी दिक्कते आने की संभावना है। लिहाजा मौजूदा निवेशकों को फाइनेंशियल टेक से हर उछाल पर निकल जाना चाहिए।

एमटीएनएल में छोटी अवधि के लिए निवेश बनाए रखना चाहिए। छोटी अवधि में एमटीएनएल 18 रुपये तक जा सकता है। इससे ज्यादा बढ़त आने की संभावना नहीं है। यस बैंक एक अच्छी प्राइवेट सेक्टर बैंक है। अगर यस बैंक का शेयर अगले 1-1.5 महीने में 350-340 रुपये के बीचे में स्थिर होता है तो उस समय निकलने की कोशिश करनी चाहिए या 1-2 साल के लिहाज से निवेश बनाए रख सकते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment