Friday, September 13, 2013

सेंसेक्स 17,000 तक टूटेगाः




बाजार में तेजी का रुख नजर आ रहा है और बाजार ऊपर जा रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है जिसमें ऊपरी स्तरों पर रेसिस्टेंस नजर आ रहा है। बाजार की तेजी का दौर चलता रहेगा या थमेगी बाजार की रफ्तार,


 छोटी अवधि में बाजार के सीमित दायरे में ही कारोबार करने की संभावना है। ट्रेडिंग दायरे के ऊपरी स्तर के करीब होने के चलते बाजार में आगे चलकर थोड़ी कमजोरी आने के संकेत हैं।

इस साल कंपनियों की आय 10 फीसदी से नीचे रह सकती है। बाजार में बिकवाली के लिए अगला मुख्य कारण दूसरी तिमाही के नतीजे रहेंगे।

 इस साल के अंत तक सेंसेक्स के लिए लक्ष्य 21,300 से घटाकर 17,000 कर दिया है। बाजार में कुछ ऐसे सेक्टर हैं जो काफी बिकवाली के दौर से गुजर चुके हैं लेकिन उनमें अभी भी बिकवाली का डर बाकी है। ऐसे सेक्टर और शेयरों में निवेशकों को सतर्कता के साथ निवेश करना चाहिए।

डॉलर के मुकाबले रुपये की फेयर वैल्यू 63-64 के करीब है लेकिन छोटी अवधि में डॉलर के मुकाबले 63-66 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। आरबीआई के पिछले दिनों उठाए कदमों से रुपये में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। आगे चलकर सभी उभरते देशों की करेंसी में स्थिरता देखने को मिल सकती है।

पिछले दिनों सोने के आयात में आई गिरावट से इस बार एक्सपोर्ट में बढ़त आई है और व्यापार घाटा थोड़ा कम हुआ है जो अर्थवयवस्था के लिए अच्छा संकेत है। व्यापार घाटे और एक्सपोर्ट के आंकड़ो में सुधार होने से रुपये में स्थिरता लौट सकती है।

अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें सोने की खपत बढ़ती है और इस दौरान सोने का आयात बढ़ता है। अगर सरकार इस बार सोने की खपत को कम करने में कामयाब रहती है तो रुपये पर भी सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment