Wednesday, March 6, 2013

2-3 महीने में नई ऊंचाई पर बाजार: फिनापोर्ट:

हाल ही में अमेरिकी बाजारों ने अच्छी तेजी दिखाई है। डाओ जोंस अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं। इस तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आ रहा है।

फिनापोर्ट के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर, हैंस गोइटी का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में और उछाल आने की उम्मीद है। भारतीय बाजार भी 2-3 महीनों में नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।

हैंस गोइटी के मुताबिक आरबीआई द्वारा दरों में कटौती किए जाने के बाद भारतीय बाजारों में उछाल आएगा। 19 मार्च को आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी बैठक होने वाली है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment