बाजार के उतार-चढ़ाव भरे माहौल में किन शेयरों में दांव लगाकर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा जानते हैं, क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के आशीष कुकरेजा के जैकपॉट शेयर -
जेएसडब्ल्यू एनर्जी
मौजूदा गिरावट में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा पावर, इंडियाबुल्स पावर और अदानी पावर जैसी पावर कंपनिया काफी अच्छी लग रही है। लेकिन इन सभी कंपनियों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ऑपरेशनली बेहतर कंपनी लगती है। कोल पूलिंग के बाद जो पावर कंपनियां सॉफ्ट कोल इंपोर्ट करती है उनको इससे काफी फायदा होगा। पावर सेक्टर में काफी आउटपर्फॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी में नकारात्मक रुख खत्म हो चुका है और अब सकारात्मक न्यूजफ्लो देखने को मिलेगा। बजट में इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा ध्यान दिया है और इसका सीधा असर कंपनी के वित्तीय लागत पर देखने को मिलेगा। अगले 3-6 महीने में शेयर 75 रुपये तक जा सकता है।
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस में मध्यम से लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। अगले 3-6 महीने में शेयर 160 रुपये तक जा सकता है। पूरे सेक्टर में एक ही लिस्टेट एंटीटी है जिसका प्रीमियम कंपनी को मिलता हुआ दिखेगा। एमएफआई बिल पास होगा जिसकी वजह से रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनकर आएगा और उससे काफी सारे छोटे प्लेयर्स बिजनेस में नहीं रहेंगे जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। इसके अलावा क्रेडिट लिमिट बढ़ने पर एसकेएस माइक्रोफाइनेंस का शेयर बैंक बनते हुआ दिखेगा। जिस तरह से शेयर परफॉर्म कर रहा है उसे देखते हुए हफ्ते भर में अच्छा उछाल आ सकता है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
जेएसडब्ल्यू एनर्जी
मौजूदा गिरावट में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा पावर, इंडियाबुल्स पावर और अदानी पावर जैसी पावर कंपनिया काफी अच्छी लग रही है। लेकिन इन सभी कंपनियों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ऑपरेशनली बेहतर कंपनी लगती है। कोल पूलिंग के बाद जो पावर कंपनियां सॉफ्ट कोल इंपोर्ट करती है उनको इससे काफी फायदा होगा। पावर सेक्टर में काफी आउटपर्फॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी में नकारात्मक रुख खत्म हो चुका है और अब सकारात्मक न्यूजफ्लो देखने को मिलेगा। बजट में इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा ध्यान दिया है और इसका सीधा असर कंपनी के वित्तीय लागत पर देखने को मिलेगा। अगले 3-6 महीने में शेयर 75 रुपये तक जा सकता है।
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस में मध्यम से लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। अगले 3-6 महीने में शेयर 160 रुपये तक जा सकता है। पूरे सेक्टर में एक ही लिस्टेट एंटीटी है जिसका प्रीमियम कंपनी को मिलता हुआ दिखेगा। एमएफआई बिल पास होगा जिसकी वजह से रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनकर आएगा और उससे काफी सारे छोटे प्लेयर्स बिजनेस में नहीं रहेंगे जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। इसके अलावा क्रेडिट लिमिट बढ़ने पर एसकेएस माइक्रोफाइनेंस का शेयर बैंक बनते हुआ दिखेगा। जिस तरह से शेयर परफॉर्म कर रहा है उसे देखते हुए हफ्ते भर में अच्छा उछाल आ सकता है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment