Wednesday, March 6, 2013

तस्करी की आशंका से इलायची का भाव लुढ़का:

अवैध आयात की आशंका से इलायची में तेज गिरावट आई है। वायदा और हाजिर बाजार में इलायची का भाव काफी गिर चुका है। एमसीएक्स पर इलायची 2.25 फीसदी गिरकर 871.50 रुपये पर आ गई है।

कारोबारियों का मानना है कि नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के रास्ते देश में गैरकानूनी तरीके से इलायची का आयात हो रहा है। हालांकि भारतीय मसाला बोर्ड ने इलायची में किसी भी तरह की तस्करी से इनकार किया। लेकिन एहतियात के तौर पर कस्टम डिपार्टमेंट को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment