Thursday, March 14, 2013

सेंसेक्स 209 अंक चढ़ा, 5911 पर बंद निफ्टी:

कोर इंफ्लेशन में गिरावट आने से दरें घटने की उम्मीद बढ़ने की वजह से बाजार 1 फीसदी उछले। सेंसेक्स 209 अंक चढ़कर 19571 और निफ्टी 59 अंक चढ़कर 5911 पर बंद हुए।

दिग्गजों के साथ मझौले शेयरों ने भी जबर्दस्त तेजी दिखाई। निफ्टी मिडकैप 1.7 फीसदी चढ़ा। हालांकि, छोटे शेयरों में सुस्ती छाई रही और बीएसई स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुआ।

बाजार की चाल

आज के कारोबार में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव नजर आया। एशियाई बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजार सुस्ती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी बढ़ती दिखी।

हालांकि, 3 बड़े निजी बैंकों पर मनी लॉन्डरिंग के गंभीर आरोप लगने के बाद बाजार लड़खड़ा गए। सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटा और निफ्टी 5800 के नीचे फिसला। लेकिन, बाजार जल्द अच्छी रिकवरी दिखाई।

फरवरी में महंगाई बढ़ने से बाजार पर थोड़ा दबाव दिखा। लेकिन, फरवरी में कोर इंफ्लेशन में हल्की गिरावट आने से उम्मीद बढ़ी है कि आरबीआई दरों में कटौती करेगा। इसकी वजह से बाजार जोश लौटा।

सेंसेक्स 190 अंक उछला और निफ्टी 5900 के ऊपर पहुंचा। दिन के निचले स्तरों से बैंक निफ्टी में 4 फीसदी और निफ्टी में 2 फीसदी की रिकवरी आई। मजबूत यूरोपीय संकेतों से भी बाजार में खरीदारी जारी रही।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती बढ़ने से घरेलू बाजारों में भी तेजी बढ़ी। सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी में करीब 70 अंक की तेजी आई। मिडकैप शेयर भी 1.75 फीसदी तक उछले।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। शंघाई कंपोजिट और हैंग सैंग 0.25 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि, ताइवान इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरावट आई।

यूरोपीय बाजारों ने मजबूत कारोबार जारी है। सीएसी 0.5 फीसदी और डीएएक्स 0.7 फीसदी चढ़े हैं। एफटीएसई में 0.25 फीसदी तेजी नजर आ रही है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की मजबूती दिखा रहा है। रुपये ने कमजोरी के साथ शुरुआत की थी और 54.35 पर खुला था। फिलहाल रुपया 54.20 पर कारोबार कर रहा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment