Thursday, March 14, 2013

सोना खरीदने के लिए दिखाना होगा पैन कार्ड:

अब आपको 50000 रु से ज्यादा सोने की खरीदारी करने के लिए पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा। बढ़ते सोने के आयात से परेशान सरकार ने ये फैसला लिया है।

सरकार ने प्रीवेनशन ऑफ एंटी मनी लॉन्डरिंग एक्ट का संशोधन किया है, जिसके तहत सोने या फिर कीमती पत्थर के डीलरों को केवाईसी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

साथ ही, पूछे जाने पर ट्रेडरों को ग्राहक की जानकारी भी देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कम से कम 3 साल की जेल की सजा हो सकती है।

जानकारों के मुताबिक सरकार के इस कदम से आयात के साथ सोने के नकद सौदों पर पाबंदी लगेगी, जिससे करंट अकाउंट घाटा की स्थिति सुधरेगी।

टाइटन इंडस्ट्रीज के एमडी, भास्कर भट का कहना है कि सरकार को केवाईसी नियमों को लेकर और सफाई देनी चाहिए। सरकार ने सही दिशा में कदम उठाया है।

भास्कर भट के मुताबिक ग्राहकों को केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए मनाना पड़ेगा। नए नियमों से छोटी अवधि में बिक्री पर असर दिख सकता है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment