निजी एयरलाइंस से कदम मिलाते हुए एयर इंडिया भी गर्मियों के सीजन के लिए सस्ती टिकट का ऑफर लाई है। अगर आप मई में एयरइंडिया की फ्लाइट बुक कराते हैं तो ये आपको ट्रेन के एसी टिकट के बराबर ही पड़ेगा।
ऑफर के तहत दिल्ली से मुंबई की एयर इंडिया की फ्लाइट 3,981 रुपये, जबकि दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट सिर्फ 2,500 रुपये में मिल रही है। इसी तरह मुंबई से कोलकाता के बीच का टिकट 4,556 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले स्पाइस जेट ने जनवरी में जबकि जेट एयरवेज ने फरवरी में सस्ते टिकट की स्कीम शुरू की थी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
ऑफर के तहत दिल्ली से मुंबई की एयर इंडिया की फ्लाइट 3,981 रुपये, जबकि दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट सिर्फ 2,500 रुपये में मिल रही है। इसी तरह मुंबई से कोलकाता के बीच का टिकट 4,556 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले स्पाइस जेट ने जनवरी में जबकि जेट एयरवेज ने फरवरी में सस्ते टिकट की स्कीम शुरू की थी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment