Thursday, March 14, 2013

कमोडिटी बाजारः सोना लुढ़का, चांदी टूटी:

आज सोने में गिरावट आई है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी गिरावट का रुख है। कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,586.30 डॉलर और चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 28.80 डॉलर पर हैं। वहीं फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी लुढ़ककर 54,500 रुपये के करीब आ गई है।

कच्चे तेल में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम 109 डॉलर के भी नीचे आ गया है। हालांकि गिरावट के बावजूद नायमैक्स क्रूड 92 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में भी कच्चा तेल का दाम 5,000 रुपये के ऊपर चल रहा है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 26 लाख बैरल बढ़ गया है।

इस बीच इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने इस साल कच्चे तेल की मांग की रफ्तार में गिरावट आने का अनुमान जताया है। इसी वजह से कच्चा तेल दबाव में आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 5,030 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि नेचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 200 रुपये के पार पहुंच गया है।

बेस मेटल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर मेटल्स में 0.2-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 426.50 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.25 फीसदी, निकेल में 0.3 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।


No comments:

Post a Comment