मजबूत विदेशी संकेतों की वजह से लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 19683 और निफ्टी 82 अंक चढ़कर 5946 पर बंद हुए। मिडकैप 1 फीसदी और स्मॉलकैप 0.7 फीसदी मजबूत हुए।
4 दिन की रैली में निफ्टी में 250 अंक की बढ़त आई और सेंसेक्स भी 800 अंक से ज्यादा चढ़ा। बाजार की तेजी पर ब्रोकरेज हाउसेज का भी भरोसा बढ़ा है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक 1 साल निफ्टी 7000 के स्तर पर पहुंच सकता है।
ऑयल एंड गैस शेयर 2 फीसदी उछले। मेटल, बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर 1.75-1 फीसदी चढ़े। ऑटो और रियल्टी शेयर 0.25 फीसदी मजबूत हुए। आईटी और तकनीकी शेयर 0.6-0.3 फीसदी गिरे।
बाजार की चाल
एशियाई बाजारों में तेजी बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार भी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ती नजर आई। सेंसेक्स करीब 170 अंक चढ़ा और निफ्टी 5900 के स्तर के ऊपर पहुंचा।
दोपहर तक बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर कारोबार करते दिखे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव आया और बाजार ने बढ़त गंवाई।
यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजारों में जोश लौटा। बाजार में तेजी लगातार बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी 5950 के ऊपर पहुंचा। मिडकैप शेयरों में भी मजबूती रही।
क्या चढ़ा, क्या गिरा
निफ्टी शेयरों में जिंदल स्टील 5.7 फीसदी उछला। जिंदल स्टील ने गुजरात एनआरई कोक की ऑस्ट्रेलियाई सब्सिडियरी के लिए ऑफर 29 मार्च तक बढ़ाया है।
आईडीएफसी, एचडीएफसी, सीमंस, बीपीसीएल, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, केर्न इंडिया, टाटा स्टील, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज 4.25-2 फीसदी चढ़े।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नासिक यूनिट में टूल डाउन हड़ताल खत्म हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.5 फीसदी चढ़े।
डीटीएच कारोबार में हिस्सा बेचने की खबरों से भारती एयरटेल के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी आई।
लैंको-पेरडामैन मामले में ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट से राहत मिलने की वजह से आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी मजबूत हुआ।
घटती मांग को देखते हुए गुड़गांव प्लांट में शनिवार को पेट्रोल कारों का उत्पादन सस्पेंड करने की खबर से मारुति सुजुकी 1.25 फीसदी टूटा।
इंफोसिस, विप्रो, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स, टीसीएस, डीएलएफ, ग्रासिम 1-0.25 फीसदी कमजोर हुए। हिंडाल्को भी फिसला।
आरसीएफ के शेयर 3.5 फीसदी चढ़े। दोपहर 3:30 बजे तक कंपनी का ओएफएस 1.3 गुना सबस्क्राइब हुआ है।
जेट एयरवेज 10 फीसदी चढ़ा। खबर है कि 700-750 रुपये के भाव पर एतिहाद जेट एयरवेज में 10 फीसदी हिस्सा खरीदेगा।
किंगफिशर एयरलाइंस 5 फीसदी उछला। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने किंगफिशर एयरलाइंस की टैक्स चुकाने के लिए और वक्त दिए जाने की याचिका को खारिज किया है।
सन टीवी के फाउंडर और चेयरमैन कलानिधी मारन एफआईआई को 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सन टीवी 0.25 फीसदी मजबूत हुआ।
अदानी पावर के प्रोमोटर विनोद अदानी ने कंपनी के करीब 75 लाख शेयर 33.75 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अदानी पावर 4.5 फीसदी चढ़ा।
फरवरी में हिंदुस्तान मोटर्स की बिक्री 1.5 गुना से ज्यादा बढ़ी है। हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर 16.75 फीसदी उछले।
महिंद्रा हॉलिडेज का ओएफएस 2.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। महिंद्रा हॉलिडेज के शेयर 0.6 फीसदी कमजोर हुए।
बीएसई पर एमसीएक्स का 2 फीसदी हिस्सा 1026.3
रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील हुई है। एमसीएक्स 5 फीसदी लुढ़का।
अंतर्राष्ट्रीय संकेत
एशियाई बाजारों में निक्केई 2.5 फीसदी उछला। हैंग सैंग में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई। ताइवान इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ। हालांकि, स्ट्रेट्स टाइम्स और शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी कमजोर हुए।
यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुझान है। सीएसी 0.75 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स में 0.5 फीसदी की तेजी है। हालांकि, एफटीएसई में बढ़त कम होकर 0.3 फीसदी रह गई है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 54.35 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को रुपया 54.56 पर बंद हुआ था।
हफ्ते का कारोबार
हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी 4 फीसदी चढ़े। स्मॉलकैप 2.2 फीसदी मजबूत हुए। बैंक निफ्टी 5.7 फीसदी और सीएनएक्स रियल्टी 8 फीसदी उछले। कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मेटल, आईटी, हेल्थकेयर, ऑटो 5.3-2.5 फीसदी चढ़े।
निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी, सेसा गोवा, सीमंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एशियन पेंट्स, डीएलएफ, एचसीएल टेक, एलएंडटी, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, विप्रो 9.8-5.5 फीसदी उछले।
मिडकैप शेयरों में ऑर्किड केम, एलंबिक फार्मा, एचओईसी, हिंदुस्तान मोटर्स, एचडीआईएल, पीसी ज्वैलर, लवेबल लॉन्जरी, डीबी रियल्टी, फ्यूचर्स वेंचर्स, पुंज लॉएड, टीवी18 34.6-9.7 फीसदी चढ़े।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
4 दिन की रैली में निफ्टी में 250 अंक की बढ़त आई और सेंसेक्स भी 800 अंक से ज्यादा चढ़ा। बाजार की तेजी पर ब्रोकरेज हाउसेज का भी भरोसा बढ़ा है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक 1 साल निफ्टी 7000 के स्तर पर पहुंच सकता है।
ऑयल एंड गैस शेयर 2 फीसदी उछले। मेटल, बैंक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर 1.75-1 फीसदी चढ़े। ऑटो और रियल्टी शेयर 0.25 फीसदी मजबूत हुए। आईटी और तकनीकी शेयर 0.6-0.3 फीसदी गिरे।
बाजार की चाल
एशियाई बाजारों में तेजी बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार भी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ती नजर आई। सेंसेक्स करीब 170 अंक चढ़ा और निफ्टी 5900 के स्तर के ऊपर पहुंचा।
दोपहर तक बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर कारोबार करते दिखे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव आया और बाजार ने बढ़त गंवाई।
यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने से घरेलू बाजारों में जोश लौटा। बाजार में तेजी लगातार बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 300 अंक उछला और निफ्टी 5950 के ऊपर पहुंचा। मिडकैप शेयरों में भी मजबूती रही।
क्या चढ़ा, क्या गिरा
निफ्टी शेयरों में जिंदल स्टील 5.7 फीसदी उछला। जिंदल स्टील ने गुजरात एनआरई कोक की ऑस्ट्रेलियाई सब्सिडियरी के लिए ऑफर 29 मार्च तक बढ़ाया है।
आईडीएफसी, एचडीएफसी, सीमंस, बीपीसीएल, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, केर्न इंडिया, टाटा स्टील, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एशियन पेंट्स जैसे दिग्गज 4.25-2 फीसदी चढ़े।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नासिक यूनिट में टूल डाउन हड़ताल खत्म हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.5 फीसदी चढ़े।
डीटीएच कारोबार में हिस्सा बेचने की खबरों से भारती एयरटेल के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी आई।
लैंको-पेरडामैन मामले में ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट से राहत मिलने की वजह से आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी मजबूत हुआ।
घटती मांग को देखते हुए गुड़गांव प्लांट में शनिवार को पेट्रोल कारों का उत्पादन सस्पेंड करने की खबर से मारुति सुजुकी 1.25 फीसदी टूटा।
इंफोसिस, विप्रो, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स, टीसीएस, डीएलएफ, ग्रासिम 1-0.25 फीसदी कमजोर हुए। हिंडाल्को भी फिसला।
आरसीएफ के शेयर 3.5 फीसदी चढ़े। दोपहर 3:30 बजे तक कंपनी का ओएफएस 1.3 गुना सबस्क्राइब हुआ है।
जेट एयरवेज 10 फीसदी चढ़ा। खबर है कि 700-750 रुपये के भाव पर एतिहाद जेट एयरवेज में 10 फीसदी हिस्सा खरीदेगा।
किंगफिशर एयरलाइंस 5 फीसदी उछला। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने किंगफिशर एयरलाइंस की टैक्स चुकाने के लिए और वक्त दिए जाने की याचिका को खारिज किया है।
सन टीवी के फाउंडर और चेयरमैन कलानिधी मारन एफआईआई को 2 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। सन टीवी 0.25 फीसदी मजबूत हुआ।
अदानी पावर के प्रोमोटर विनोद अदानी ने कंपनी के करीब 75 लाख शेयर 33.75 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अदानी पावर 4.5 फीसदी चढ़ा।
फरवरी में हिंदुस्तान मोटर्स की बिक्री 1.5 गुना से ज्यादा बढ़ी है। हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर 16.75 फीसदी उछले।
महिंद्रा हॉलिडेज का ओएफएस 2.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। महिंद्रा हॉलिडेज के शेयर 0.6 फीसदी कमजोर हुए।
बीएसई पर एमसीएक्स का 2 फीसदी हिस्सा 1026.3
रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील हुई है। एमसीएक्स 5 फीसदी लुढ़का।
अंतर्राष्ट्रीय संकेत
एशियाई बाजारों में निक्केई 2.5 फीसदी उछला। हैंग सैंग में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई। ताइवान इंडेक्स 0.7 फीसदी मजबूत हुआ। हालांकि, स्ट्रेट्स टाइम्स और शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी कमजोर हुए।
यूरोपीय बाजारों में मजबूती का रुझान है। सीएसी 0.75 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स में 0.5 फीसदी की तेजी है। हालांकि, एफटीएसई में बढ़त कम होकर 0.3 फीसदी रह गई है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। रुपया 54.35 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को रुपया 54.56 पर बंद हुआ था।
हफ्ते का कारोबार
हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी 4 फीसदी चढ़े। स्मॉलकैप 2.2 फीसदी मजबूत हुए। बैंक निफ्टी 5.7 फीसदी और सीएनएक्स रियल्टी 8 फीसदी उछले। कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, मेटल, आईटी, हेल्थकेयर, ऑटो 5.3-2.5 फीसदी चढ़े।
निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी, सेसा गोवा, सीमंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एशियन पेंट्स, डीएलएफ, एचसीएल टेक, एलएंडटी, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, विप्रो 9.8-5.5 फीसदी उछले।
मिडकैप शेयरों में ऑर्किड केम, एलंबिक फार्मा, एचओईसी, हिंदुस्तान मोटर्स, एचडीआईएल, पीसी ज्वैलर, लवेबल लॉन्जरी, डीबी रियल्टी, फ्यूचर्स वेंचर्स, पुंज लॉएड, टीवी18 34.6-9.7 फीसदी चढ़े।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment