आज मार्केट रेगुलेटर सेबी की अहम बैठक होने जा रही है। इसमें बजट में बाजार से जुड़े एलान को अमल में लाने के तरीकों पर चर्चा होगी। इनमें सबसे अहम है छोटे निवेशकों को बाजार में लाने के लिए राजीव गांधी इक्विटी स्कीम का दायरा बढ़ाना। साथ ही विदेशी पूंजी लाने के लिए एफआईआई निवेश के नियमों को आसान बनाने पर भी विचार होगा।
डेट मार्केट में नई जान फूंकने के लिये क्या रास्ते हो सकते हैं ये भी बैठक के एजेंडे में होगा। एक और बड़ा मुद्दा है नो योर कस्टमर यानी केवाईसी नियमों को बदलने का। ताकि निवेशकों को बार बार केवाईसी करने के झंझट से छुटकारा मिले।
वित्त मंत्री ने बजट में बाजार से जुड़े जिन कदमों एलान किया था सेबी की बैठक में उसी को अमल में लाने पर चर्चा होगी। बजट में एक और प्रस्ताव था छोटी कंपनियों को शुरू करने से जुड़ा हुआ। इसमें बिना आईपीओ लाए इन छोटी कंपनियों को एसएमई एक्सचेंज पर कैसे लिस्ट कराया जाए इस पर बातचीत होगी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
डेट मार्केट में नई जान फूंकने के लिये क्या रास्ते हो सकते हैं ये भी बैठक के एजेंडे में होगा। एक और बड़ा मुद्दा है नो योर कस्टमर यानी केवाईसी नियमों को बदलने का। ताकि निवेशकों को बार बार केवाईसी करने के झंझट से छुटकारा मिले।
वित्त मंत्री ने बजट में बाजार से जुड़े जिन कदमों एलान किया था सेबी की बैठक में उसी को अमल में लाने पर चर्चा होगी। बजट में एक और प्रस्ताव था छोटी कंपनियों को शुरू करने से जुड़ा हुआ। इसमें बिना आईपीओ लाए इन छोटी कंपनियों को एसएमई एक्सचेंज पर कैसे लिस्ट कराया जाए इस पर बातचीत होगी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment