Thursday, March 7, 2013

एल्डर फार्मा का जापानी कंपनी के साथ करार:

एल्डर फार्मास्यूटिकल्स ने जापान की कोसे कॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए करार किया है। ये ज्वाइंट वेंचर भारतीय बाजार के लिए कॉस्मेटिक बनाएगा। इस ज्वाइंट वेंचर में एल्डर फार्मा की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी। कोसे के पास नेचर एंड कॉस्मेटिक, इन्फिनिटी, कोस्मे डेकॉर्टे जैसे जाने माने ब्रैंड हैं।

एल्डर फार्मा के डायरेक्टर आलोक सक्सेना का कहना है कि कंपनी कोसे के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिए भारतीय कॉस्मेटिक  बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। भारतीय बाजार में स्किनकेयर प्रोडक्ट का कारोबार 17,500 करोड़ रुपये का है और बॉडीकेयर प्रोडक्ट का कारोबार 5,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी इन कारोबार के बाजार में 2-3 फीसदी हिस्सेदारी पर काबिज है और आगे चलकर इसे बढ़ाकर 10-15 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है।

कोसे के साथ ज्वाइंट वेंचर के प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूशन और मैन्यूफैक्चरिंग से आय मिलेगी। इस ज्वाइंट वेंचर के तहत अगले 3 महीनों में उत्पादन शुरु हो जाएगा। 3-4 महीने में कंपनी इस ज्वाइंट वेंचर से पहला उत्पाद पेश कर देगी।

आलोक सक्सेना के मुताबिक फिलहाल इस ज्वाइंट वेंचर से पहले साल में आय में खास योगदान की उम्मीद नहीं है लेकिन दूसरे और तीसरे साल से आय में बढ़ोतरी होगी।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment