बजट के बाद बाजार में तेजी जारी है। वैश्विक संकेतों के आधार पर घरेलू बाजार भी ऊपर नीचे हो रहे हैं। निवेशकों के लिए साल 2013 कैसा रहेगा और किन शेयरों में निवेश से होगी कमाई इस पर जानकारों ने अपनी राय दी है।
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप बिजनेस हेड मेहराबून ईरानी का कहना है कि 2013 साल बाजार के लिए अच्छा रहने वाला है। इस साल बाजार में कुछ कन्सोलिडेशन देखा जा सकता है। हालांकि 2014-15 में बाजार में ज्यादा शानदार तेजी की उम्मीद है।
बाजार की आने वाली तेजी में चुनिंदा क्वलिटी शेयरों में निवेश करना चाहिए। इस समय थोड़ा संभलकर खरीदारी करने की जरूरत है क्योंकि कई शेयर जरूरत से ज्य़ादा नीचे आ चुके हैं और निवेशक सोच रहे हैं कि सस्ते होने के चलते उन शेयरों में खरीदारी कर लेनी चाहिए। आईटी, फार्मा, निजी बैंक शेयरों में ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। निवेशकों को एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में निवेश करना चाहिए।
मेहराबून ईरानी का कहना है कि अगले 3-4 महीने में महंगाई कम होगी। करेंट अकाउंट घाटा घटेगा और वित्तीय घाटे में कमी आएगी। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार देखा जाएगा और बाजार को भी इसका फायदा मिलेगा
सरकारी बैंकों के मुकाबले निजी बैंकों में निवेश करना चाहिए। निजी बैंक शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक में खरीदारी की जा सकती है।
मेहराबून ईरानी के मुताबिक अगले साल चुनावों से पहले बाजार में थोड़ी दिक्कत बढ़ सकती है। पेट्रोलियम उत्पाद महंगे होने, रुपये में कमजोरी से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ सकती है।
मॉर्गन स्टैनली पीडब्ल्यूएम के वाइस प्रेसिडेंट-पीएमएस गौरव दोशी का कहना है कि निफ्टी के 5750-6000 के दायरे में सीमित रहने की उम्मीद है। बाजार की नजर रुपये की चाल, महंगाई दर और आरबीआई के ऐलान पर टिकी हुई है। सरकारी नीतियों के बल पर ही बाजार में उछाल संभव है। सरकार को डीजल के दाम में बढ़ोतरी के फैसले को आगे बढ़ाना जरूरी है।
गौरव दोशी के मुताबिक हाल की गिरावट के बाद मिडकैप शेयरों में निवेश करना जोखिम भरा हो गया है। लिहाजा ज्यादा गिर चुके लार्जकैप शेयरों में दांव लगाने की सलाह है। रिटेल सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करने वाले प्राइवेट बैंक शेयरों में दांव लगाया जा सकता है। हालांकि रियल्टी शेयरों में निवेश ज्यादा आकर्षक नहीं रह गया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप बिजनेस हेड मेहराबून ईरानी का कहना है कि 2013 साल बाजार के लिए अच्छा रहने वाला है। इस साल बाजार में कुछ कन्सोलिडेशन देखा जा सकता है। हालांकि 2014-15 में बाजार में ज्यादा शानदार तेजी की उम्मीद है।
बाजार की आने वाली तेजी में चुनिंदा क्वलिटी शेयरों में निवेश करना चाहिए। इस समय थोड़ा संभलकर खरीदारी करने की जरूरत है क्योंकि कई शेयर जरूरत से ज्य़ादा नीचे आ चुके हैं और निवेशक सोच रहे हैं कि सस्ते होने के चलते उन शेयरों में खरीदारी कर लेनी चाहिए। आईटी, फार्मा, निजी बैंक शेयरों में ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। निवेशकों को एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में निवेश करना चाहिए।
मेहराबून ईरानी का कहना है कि अगले 3-4 महीने में महंगाई कम होगी। करेंट अकाउंट घाटा घटेगा और वित्तीय घाटे में कमी आएगी। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार देखा जाएगा और बाजार को भी इसका फायदा मिलेगा
सरकारी बैंकों के मुकाबले निजी बैंकों में निवेश करना चाहिए। निजी बैंक शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक में खरीदारी की जा सकती है।
मेहराबून ईरानी के मुताबिक अगले साल चुनावों से पहले बाजार में थोड़ी दिक्कत बढ़ सकती है। पेट्रोलियम उत्पाद महंगे होने, रुपये में कमजोरी से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ सकती है।
मॉर्गन स्टैनली पीडब्ल्यूएम के वाइस प्रेसिडेंट-पीएमएस गौरव दोशी का कहना है कि निफ्टी के 5750-6000 के दायरे में सीमित रहने की उम्मीद है। बाजार की नजर रुपये की चाल, महंगाई दर और आरबीआई के ऐलान पर टिकी हुई है। सरकारी नीतियों के बल पर ही बाजार में उछाल संभव है। सरकार को डीजल के दाम में बढ़ोतरी के फैसले को आगे बढ़ाना जरूरी है।
गौरव दोशी के मुताबिक हाल की गिरावट के बाद मिडकैप शेयरों में निवेश करना जोखिम भरा हो गया है। लिहाजा ज्यादा गिर चुके लार्जकैप शेयरों में दांव लगाने की सलाह है। रिटेल सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करने वाले प्राइवेट बैंक शेयरों में दांव लगाया जा सकता है। हालांकि रियल्टी शेयरों में निवेश ज्यादा आकर्षक नहीं रह गया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment