घरेलू बाजार में कच्चे तेल में जोरदार गिरावट दिख रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 5,200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 5,175 रुपये पर आ गया है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल सुस्ती के साथ 94.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़कर 23 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसी वजह से नायमैक्स पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। नेचुरल गैस में भी गिरावट आई है और ये 215 रुपये के नीचे आ गया है।
कॉमैक्स पर सोने का भाव 10 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कोरिया को लेकर तनाव बढ़ने और तेजी की कोई खास वजह दिखाई न देने से सोने में बिकवाली बढ़ गई है। गोल्ड फंडों में से भी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।
हालांकि घरेलू बाजार की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से एमसीएक्स पर सोना और चांदी में हल्की बढ़त दिख रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी चढ़कर 28,860 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 50,950 रुपये के कारोबार कर रही है।
मांग घटने के अनुमान से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का भाव 8 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। घरेलू बाजार में कॉपर 400 रुपये के पास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 402.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल में 0.1 फीसदी और जिंक में 0.15 फीसदी की कमजोरी आई है। एल्यूमिनियम और लेड में सुस्ती दिख रही है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में सोयाबीन में तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अप्रैल वायदा 3,800 रुपये के पार पहुंच गया है। लेकिन सीबॉट पर सोयाबीन 14 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment