Thursday, April 4, 2013

स्टॉक टॉक: किन शेयरों में मिलेगा बढ़िया रिटर्न :

एफआईआई बिकवाली और राजनीतिक अनिश्चितता बाजार में गिरावट का बड़ा कारण बना है। अब ऐसे में कैसा होगा बाजार का आगे का रुख और किन शेयरों में लंबे वक्त के लिए पैसा लगाकर आपको मिल सकता हैं जोरदार रिटर्न। 

एफआईआई की बिकवाली के चलते बाजार में कमजोरी नजर आ रही है। एफआईआई की खरीद के कारण बाजार को सपोर्ट मिलता था लेकिन अब वो सपोर्ट नहीं दिख रहा है। साथ ही राजनीतिक अस्थिरता से भी बाजार पर दबाव बना हुआ है।

रेट सेंसिटिव शेयरों मे और कमजोरी आना बाकी है। आगे चलकर दरों कटौती होगी इस उम्मीद से निवेशकों ने रेट सेंसिटिव शेयरों में खरीदारी की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर आरबीआई रेपो रेट के साथ-साथ सीआरआर में भी कटौती करती तो उसका रेट सेंसिटिव शेयरों को फायदा हो सकता था। अब आगे जाकर दरों में तेजी से कटौती होने की उम्मीद नहीं है और इस वजह से ऑटो और बैंकिंग शेयरों में और गिरावट आ सकती है। पावर सेक्टर पर सकारात्मक नजरिया रखा जा सकता है। मौजूदा निवेशक पावर शेयरों में बने रह सकते हैं और गिरावट आने पर खरीदारी भी कर सकते हैं। 

फार्मा कंपनियों के मुकाबले सिप्ला में काफी सुरक्षित निवेश हो सकता है। सिप्ला का डाइवर्सिफाइड बिजनेस है। कंपनी में 50 फीसदी बिजनेस एक्सपोर्ट्स से और 50 फीसदी घरेलू बाजार से आता है। कंपनी को इंदौर सेज की क्षमता में बढ़ोतरी से बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी दक्षिण अफ्रीका की कंपनी मेडप्रो को 2700 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। दक्षिण अफ्रीकी मेडप्रो के अधिग्रहण से कंपनी वहां के बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ा सकती है। निवेशक शेयर में मौजूदा स्तरों पर थोड़ी खरीदारी कर सकते हैं। बाकी निवेश शेयर में गिरावट आने पर 335-340 रुपये के स्तर पर कर सकते हैं। 

डाबर इंडिया एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जिसके 250 से ज्यादा प्रोडक्ट है। फिलहाल कंपनी का शेयर वित्त वर्ष 2014 की अनुमानित ईपीएस 5.2 रुपये से 28 गुना पर मौजूदा है। निवेशकों को डाबर इंडिया में धीरे-धीरे गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। शेयर गिरावट पर 125 रुपये तक उससे नीचे जाता है तो निवेश किया जा सकता है। शेयर में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। 

मौजूदा निवेशकों को अदानी पावर और श्री रेणुका शुगर्स में बने रहना चाहिए। डीकंट्रोल की खबर आने पर श्री रेणुका शुगर्स में अच्छा उछाल दिख सकता है। निवेशकों को अदानी पावर और श्री रेणुका शुगर्स में बढ़त मिलने पर निकल जाना चाहिए। 

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment