Thursday, April 4, 2013

8 रु प्रति बोरी बढ़ेंगे दामः जेके लक्ष्मी सीमेंट :

जेके लक्ष्मी सीमेंट के व्होलटाइम डायरेक्टर शैलेंद्र चोकसी का कहना है कि रेलवे के मालभाडे़ में बढ़त के कारण कंपनी को दाम बढ़ाने पडेंगे। रेलवे का माल भाडा महंगा होने से कंपनी की लागत प्रति बोरी 4-5 रुपये तक बढ़ गई है। इसके अलावा पिछले महीने डीजल की कीमतें बढ़ने का भी कंपनी पर असर पड़ेगा। लिहाजा कुल मिलाकर कंपनी सीमेंट के दाम 8 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ाएगी।

रेलवे बजट में माल भाड़े में बढ़ोतरी से कंपनी के ऊपर 5 फीसदी का भार पड़ा है जिसे ग्राहकों पर डाला जाएगा। कंपनी के सीमेंट की 50 फीसदी ढुलाई रेलवे से होती है।

पिछले दिनों कंपनी को सुस्त मांग, लागत में बढ़ोतरी, कीमतों में मंदी और मांग में कमी से जूझना पड़ा था जिसके चलते कंपनी के कारोबार पर दबाव देखा गया था। हालांकि पिछले 9 महीनों में कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है और 2013 के पहले 2 महीने में बिक्री 3 फीसदी बढ़ी है। पिछले 9 महीनों में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन 21-22 फीसदी रहे हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment