RP Shares tryst with excellence in customer relations began in 2009. Today, RP Shares has emerged as one of the most respected Stock-Broking and Wealth Management group in India. With its unique retail-focused stock trading business model, RP Financials is committed to providing "Real Value for Money" to all its clients.
Monday, April 29, 2013
सेंसेक्स 101 अंक ऊपर, 5904 पर बंद निफ्टी :
एचयूएल, हेक्सावेयर, हीरो मोटो के अच्छे नतीजों की वजह से बाजार 0.5 फीसदी मजबूत हुए। सेंसेक्स 101 अंक चढ़कर 19387 और निफ्टी 33 अंक चढ़कर 5904 पर बंद हुए।
दिग्गजों से ज्यादा रफ्तार मिडकैप शेयरों ने दिखाई और निफ्टी 1.7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में सिर्फ 0.25 फीसदी की मजबूती आई।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयर करीब 2.5 फीसदी उछले। रियल्टी, पावर, तकनीकी और आईटी शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े। ऑयल एंड गैस, ऑटो, बैंक और पीएसयू शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत हुए।
बाजार की तेजी पर ब्रेक लगाने का काम मेटल शेयरों ने किया। मेटल शेयर 0.75 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स शेयरों में सुस्ती दिखी।
बाजार की चाल
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने के बावजूद घरेलू बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में रेट सेंसिटिव शेयरों में आई तेजी के दम पर बाजार चढ़े। निफ्टी 5900 के बेहद करीब पहुंचा। सेंसेक्स 100 अंक उछला।
हालांकि, कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और बाजारों ने मजबूती गंवा दी। सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त पर कारोबार करते दिखे। वहीं, मिडकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े।
यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत भी घरेलू बाजारों में जोश नहीं भर पाई। दोपहर के कारोबार में बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। हालांकि, मिडकैप शेयरों में तेजी बरकरार रही।
दोपहर 2 बजे के बाद एचयूएल के शानदार नतीजों ने बाजार में जोश भर दिया। निफ्टी 5900 के ऊपर पहुंच गया। सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा चढ़ा। मिडकैप शेयरों में तेजी बढ़कर 2 फीसदी हुई।
हालांकि, इंडियन ओवरसीज बैंक के निराशाजनक नतीजों से बाजार का मूड खराब हुआ और बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ मिडकैप शेयरों ने भी मजबूती गंवाई।
क्या चढ़ा, क्या गिरा
वित्त वर्ष 2013 की जनवरी-मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एचयूएल में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने से हीरो मोटोकॉर्प 2.75 फीसदी चढ़ा।
रिलायंस इंफ्रा, इंडसइंड बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एचसीएल टेक, केर्न इंडिया, ग्रासिम, आईटीसी, सेसा गोवा जैसे दिग्गज करीब 4.5-2 फीसदी उछले।
मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशंस, जैन इरिगेशन, अपोलो टायर्स, यूनियन बैंक, इंडियन होटल 8-4.25 फीसदी चढ़े।
जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 19.8 फीसदी बढ़कर 79.3 करोड़ रुपये रहा। हेक्सावेयर ने अच्छी तेजी दिखाई थी, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव से शेयर 0.25 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में रोल्टा इंडिया का मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 73.1 करोड़ रुपये रहा। रोल्टा इंडिया 0.75 फीसदी मजबूत हुआ।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 3.5 गुना बढ़कर 259 करोड़ रुपये रहा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 13 फीसदी उछले।
ग्रिफिन कोल मामला सुलझाने के लिए लैंको इंफ्रा पर्डमैन को 75 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से ज्यादा चुकाने वाली है। लैंको इंफ्रा 11 फीसदी तक चढ़ा।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (टीआरआईएल) बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 2 मई बोर्ड बैठक करने वाला है। टीआरआईएल 16.5 फीसदी तक उछला।
मोतीलाल ओसवाल ने 75 लाख शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। बायबैक की खबर से मोतीलाल ओसवाल के शेयर 2.5 फीसदी तक मजबूत हुए।
रुचि सोया के शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हुए। रुचि सोया ने जापान की कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।
निफ्टी शेयरों में जिंदल स्टील 4 फीसदी टूटा। एनएमडीसी, कोल इंडिया, सन फार्मा, एसबीआई, अंबुजा सीमेंट्स, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक में 2.25-0.75 फीसदी की गिरावट आई।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 88.9 फीसदी घटा। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 5 फीसदी लुढ़के।
जनवरी-मार्च तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल की आय 3 फीसदी घटकर 542.8 करोड़ रुपये रही। पोलारिस फाइनेंशियल 3.5 फीसदी टूटा।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एबिटडा और मार्जिन घटने की वजह से एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर 3 फीसदी गिरे।
अंतर्राष्ट्रीय संकेत
एशियाई बाजारों में स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 फीसदी मजबूत हुआ। हैंग सैंग और ताइवान इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। कॉस्पी 0.2 फीसदी गिरा। निक्केई और शंघाई कंपोजिट बंद रहे।
यूरोपीय बाजारों में मजबूती कम होती नजर आ रही है। सीएसी में 0.6 फीसदी की तेजी बाकी रह गई है। डीएएक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त है। एफटीएसई लाल निशान में फिसला है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बनी हुई है। रुपया फिलहाल 54.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को रुपया 54.37 के स्तर पर बंद हुआ था।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment