Monday, April 29, 2013

एचयूएल का मुनाफा 14.5% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान :


वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 787 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचयूएल का मुनाफा 687 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचयूएल की बिक्री 12.5 फीसदी बढ़कर 6367 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचयूएल की बिक्री 5661 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 14.5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी रहा। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 833 करोड़ रुपये से बढ़कर 972 करोड़ रुपये रहा।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एचयूएल के साबुन और डिटर्जेंट कारोबार में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में एचयूएल का कुल कारोबार 6 फीसदी बढ़ा है। चौथी तिमाही में एचयूएल के साबुन और डिटर्जेंट कारोबार का एबिट 12 फीसदी रहा।

चौथी तिमाही में एचयूएल के घरेलू एफएमसीजी कारोबार में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में एचयूएल के हेल्थ एंड पर्सनल केयर कारोबार में 12.7 फीसदी और फूड बिजनेस में 15.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एचयूएल ने 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

एचयूएल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन परांजपे के मुताबिक एफएमसीजी कारोबार में मध्यम से लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। आगे भी ब्रुअरीज कारोबार का जोरदार प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। किसान और नॉर जैसे ब्रैंड के चलते पैकेज्ड फूड्स के कारोबार में बढ़ोतरी आई है।

नितिन परांजपे का कहना है कि पिछली तिमाही में रॉयल्टी में की गई बढ़ोतरी से लागत 0.3 फीसदी से बढ़ गई है। चौथी तिमाही में विज्ञापन और प्रोमोशन पर 821 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment