Monday, April 29, 2013

हेक्सावेयर का मुनाफा 20%, बिक्री 1% बढ़ी :

जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर का मुनाफा 19.8 फीसदी बढ़कर 79.3 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 66.2 करोड़ रुपये रहा था।

जनवरी-मार्च तिमाही में हेक्सावेयर की बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 507.7 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में कंपनी की बिक्री 502.3 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में हेक्सावेयर का एबिटडा 84.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जिन 16.8 फीसदी से बढ़कर 19.3 फीसदी रहा।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में हेक्सावेयर का डॉलर राजस्व 9.24 करोड़ डॉलर से बढ़कर 9.4 करोड़ डॉलर रहा। वहीं, कंपनी को 4.5 करोड़ रुपये के फॉरेक्स घाटे के बजाय 2.25 करोड़ रुपये का फॉरेक्स मुनाफा हुआ है।

अप्रैल-मार्च तिमाही के लिए हेक्सावेयर ने राजस्व 9.4-9.6 करोड़ डॉलर रहने का गाइडेंस दिया है।

हेक्सावेयर के चेयरमैन, अतुल निशार का कहना है कि मार्जिन में सुधार आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। एबिटडा मार्जिन 19-20 फीसदी रहना राहत की बात है।

अतुल निशार के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 1.9 गुना रही है। साल 2013 की तीसरी तिमाही से ग्रोथ में सुधार आने की उम्मीद है।

दूसरी तिमाही के बाद हेक्सावेयर गाइडेंस पर पुनर्विचार करेगा। जनवरी-जून के मुकाबले कंपनी के लिए जुलाई-दिसंबर ज्यादा बेहतर रहने की उम्मीद है।

अतुल निशार का कहना है कि कंपनी के पास काफी ऑर्डर है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 3 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले थे, जो 3 साल की अवधि के हैं। कंपनी की 10 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा के 3-4 बड़े ऑर्डर पर नजर है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment