Monday, April 29, 2013

बाजार ने गंवाई तेजी, मिडकैप शेयर मजबूत :

हल्की बढ़त पर खुलने के बाद रेट सेंसिटिव शेयरों में आई तेजी के दम पर बाजार में अच्छी मजबूती आई थी। निफ्टी 5900 के स्तर के बेहद करीब पहुंच गया था। सेंसेक्स 100 अंक उछला था।

लेकिन, अभी बाजार पर बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। सुबह 11:20 बजे, सेंसेक्स 13 अंक चढ़कर 19300 और निफ्टी 3 अंक चढ़कर 5875 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं।

पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, तकनीकी, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयर 1-0.7 फीसदी चढ़े हैं। पीएसयू, ऑटो, हेल्थकेयर शेयर 0.4-0.2 फीसदी मजबूत हैं। बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की बढ़त है।

वहीं, मेटल शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं। एफएमसीजी शेयरों पर भी दबाव नजर आ रहा है।

निफ्टी शेयरों में हीरो मोटो 3.5 फीसदी उछला है। एचसीएल टेक, रिलायंस इंफ्रा, केर्न इंडिया, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, जेपी एसोसिएट्स, बीएचईएल, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक 2.5-1 फीसदी चढ़े हैं।

दिग्गजों में जिंदल स्टील 3.25 फीसदी टूटा है। अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एनएमडीसी, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, आईडीएफसी में 1.75-0.75 फीसदी की गिरावट है।

ग्रिफिन कोल मामला सुलझाने के लिए लैंको इंफ्रा पर्डमैन को 75 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से ज्यादा चुकाने वाली है। लैंको इंफ्रा 9 फीसदी तक चढ़ा है।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (टीआरआईएल) बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 2 मई बोर्ड बैठक करने वाला है। टीआरआईएल 11% चढ़ा है।

मोतीलाल ओसवाल ने 75 लाख शेयरों के बायबैक का फैसला किया है। बायबैक की खबर से मोतीलाल ओसवाल के शेयर 2.25 फीसदी तक मजबूत हैं।

जनवरी-मार्च तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल की आय 3 फीसदी घटकर 542.8 करोड़ रुपये रही। पोलारिस फाइनेंशियल 3 फीसदी टूटा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment