Monday, April 29, 2013

कमोडिटी बाजारः दबाव में सोयाबीन, क्या करें :

मौसम विभाग के अनुमान के बाद से लगातार सोयबीन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते 4,100 रुपये के ऊपर कारोबार करने के बाद फिलहाल सोयाबीन 3,950 रुपये के भी नीचे आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,940 रुपये पर कारोबार हो रहा है। जून से देश में सोयाबीन की बुआई शुरू हो जाती है। इस बीच सोयाबीन में उठापटक रोकने के लिए 10 फीसदी का स्पेशल कैश मार्जिन भी लग गया है, जो मंगलवार से लागू हो जाएगा।

कच्चे तेल में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,035 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी तक गिर गया है।

आज घरेलू बाजार में सोने ने अपनी बढ़त गंवा दी है। दरअसल सोने में तेजी की कोई बड़ी वजह दिखाई नहीं दे रही है। वहीं पिछले दिनों में सोने में आई तेजी के बावजूद गोल्ड फंड़ों में से लगातार लोग पैसा निकाल रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड फंड की होल्डिंग गिरकर 1083 टन के स्तर पर आ गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,170 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी 0.3 फीसदी चढ़कर 45,200 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सारे मेटल्स करीब 0.5-1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा गिरावट लेड में आई है। ये करीब 1 फीसदी गिरकर 109 रुपए के नीचे आ गया है। वहीं कॉपर 380 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है।

कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 5075, स्टॉपलॉस - 5120 और लक्ष्य - 4980

चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 46000, स्टॉपलॉस - 46750 और लक्ष्य - 45000

कॉपर एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 386, स्टॉपलॉस - 389 और लक्ष्य - 380

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment