Tuesday, April 30, 2013

सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा, 5925 पर बंद निफ्टी :


टीआरसी मामले में एफआईआई को राहत मिलने और एचयूएल में जोरदार तेजी आने से बाजार 0.5 फीसदी चढ़े। सेंसेक्स 102 अंक चढ़कर 19489 और निफ्टी 21 अंक चढ़कर 5925 पर बंद हुए।

हालांकि, छोटे-मझौले शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिखा। बीएसई स्मॉलकैप में 0.3 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप लाल निशान में बंद हुआ।

बाजार की चाल

बाजार के लिए आज का दिन भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मजबूत अंतर्राष्ट्रीय संकेत और यूनिलीवर द्वारा एचयूएल में हिस्सा बढ़ाए जाने की खबर से बाजार करीब 1 फीसदी तेजी के साथ खुले।

खुलते ही बाजारों ने ऊपरी का रुख किया। सेंसेक्स 230 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी 5960 के ऊपर पहुंच गया। मिडकैप शेयरों में भी मजबूती का रुझान नजर आया।

हालांकि, कारोबार के पहले घंटे में ही मुनाफावसूली के दबाव में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसले। साथ ही, कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद बाजार का मूड खराब हुआ।

कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीबीआई डायरेक्टर के हलफनामे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में सरकार ने उनका भरोसा तोड़ा है। कोयला घोटाले की रिपोर्ट को लीक करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

राजनीतिक गरमी बढ़ने का असर बाजारों पर भी दिखा। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 300 अंक टूटा और निफ्टी 5900 के नीचे फिसल गया। मिडकैप शेयर 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़के।

यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत भी घरेलू बाजारों का मूड नहीं सुधार पाई। दोपहर 2 बजे तक बाजार में मायूसी छाई रही। हालांकि, टीआरसी पर सफाई आने से बाजार निचले स्तरों से संभले।

सरकार ने फाइनेंस बिल से टैक्स रेसिडेंसी सर्टिफीकेट (टीआरसी) का सब-सेक्शन 5 हटाया है। अब एफआईआई टीआरसी को रेसिडेंसी सबूत के रूप में दिखाकर टैक्स छूट ले सकते हैं।

टीआरसी मामले में एफआईआई को राहत मिलने से बाजार ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा और निफ्टी फिर से 5900 के ऊपर लौटा। मिडकैप शेयर भी संभले।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में कॉस्पी, ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग और स्ट्रेट्स टाइम्स 1-0.2 फीसदी मजबूत हुए। निक्केई 0.2 फीसदी गिरा। शंघाई कंपोजिट बंद रहा।

मजबूत शुरुआत के बाद यूरोपीय बाजार फिसले हैं। डीएएक्स में 0.75 फीसदी की तेजी बाकी है। सीएसी 0.2 फीसदी कमजोर है। एफटीएसई लाल निशान में है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 54 के ऊपर पहुंच गया है। रुपया 53.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 54.25 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment