साइप्रस संकट टलने की उम्मीद में कच्चे तेल में तेजी आई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का भाव 95 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। घरेलू बाजार में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। इस बीच सऊदी अरब के तेल मंत्री अली अल नैमी ने कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर तक रहने को रिजनेबल करार दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 5,170 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
नेचुरल गैस मे आज करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन नेचुरल गैस में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर नेचुरल गैस 213.50 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने में आज भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 29,500 रुपये के नीचे है। वहीं कॉमैक्स पर सोना 1,600 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। इस दौरान चांदी में भी गिरावट आई है और एमसीएक्स में चांदी का भाव 54,000 रुपये के भी नीचे आ गया है।
बेस मेटल्स में आज भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। साइप्रस संकट भले कम होता दिख रहा है, लेकिन दूसरी ओर से कॉपर का स्टॉक तेजी से बढ़ रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदामों मे कॉपर का स्टॉक पिछले 10 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.1-0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़ककर 416 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। एल्यूमिनियम में 0.3 फीसदी, निकेल में 0.5 फीसदी, लेड और जिंक में 0.1 फीसदी की कमजोरी आई है।
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 29540, स्टॉपलॉस - 29640 और लक्ष्य - 29340
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 54100, स्टॉपलॉस - 54400 और लक्ष्य - 53500
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 417, स्टॉपलॉस - 419 और लक्ष्य - 412
कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 5147, स्टॉपलॉस - 5125 और लक्ष्य - 5195
निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 922, स्टॉपलॉस - 930 और लक्ष्य - 909
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment