Tuesday, March 26, 2013

सुस्ती पर बंद बाजार, मिडकैप की पिटाई:

होली की छुट्टी और एक्सपायरी के पहले बाजार सीमित दायरे में घूमते नजर आए। सेंसेक्स 23 अंक चढ़कर 18704 और निफ्टी 8 अंक चढ़कर 5642 पर बंद हुए।

लेकिन, मिडकैप शेयरों पर बिकवाली हावी रही। निफ्टी मिडकैप करीब 1 फीसदी टूटा। छोटे शेयरों में सुस्ती रही और बीएसई स्मॉलकैप मामूली बढ़त पर बंद हुआ।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.5 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 1 फीसदी चढ़े। तकनीकी, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर 0.6-0.3 फीसदी मजबूत हुए। हेल्थकेयर शेयरों में सुस्ती रही।

ऑयल एंड गैस, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयर 2 फीसदी टूटे। पावर शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई। मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयर 0.3 फीसदी फिसले।

बाजार की चाल

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से कमजोरी के संकेत मिलने से घरेलू बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की। लेकिन, कारोबार के पहले ही घंटे में बाजार संभले और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में लौटे।

दोपहर तक बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दिखाई दिया। लेकिन, एशियाई बाजारों में गिरावट कम होने से घरेलू बाजारों ने भी मजबूती का रुख किया।

हालांकि, यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत के बावजूद घरेलू बाजारों ने बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान में गोता लगाया। मिडकैप शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

कारोबार के आखिरी आधे में घंटे में बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, बाजार मजबूती को बनाए नहीं रख सके और दोबारा फिसले।

क्या चढ़ा, क्या गिरा

दिग्गजों में भारती एयरटेल 3 फीसदी चढ़ा। भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी ने 10 साल के बॉन्ड्स जारी कर 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

कोल इंडिया में 1.5 फीसदी की तेजी आई। खबरें हैं कि सरकार कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए सलाहकारों की जल्द नियुक्ति करने वाली है।

एचयूएल, रैनबैक्सी, टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस 2.5-1 फीसदी मजबूत हुए।

क्रेडिट सुईस ने एनआईआईटी टेक को आउटपरफॉर्मर की रेटिंग दी है। एनआईआईटी टेक के शेयरों में 2.5 फीसदी तक की तेजी आई।

आईआरबी इंफ्रा को गोवा-कर्नाटक सीमा को 4 लेन का करने के लिए 2,600 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

एमटीएनएल बोर्ड ने 3000 करोड़ रुपये एनसीडी के जरिए जुटाने की मंजूरी दे दी है। एमटीएनएल 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ।

एलेंबिक फार्मा को एंटी हाइपर टेंशन दवा बनाने के लिए अमेरिकी एफडीए से मंजूरी मिली है। एलेंबिक फार्मा 1 फीसदी तक चढ़ा।

रिलायंस इंफ्रा 5.5 फीसदी लुढ़का। शेयर 2003 के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा है। रिलांयस कैपिटल, रिलायंस कम्यूनिकेशंस, रिलायंस पावर जैसे बाकी एडीएजी शेयरों में 2.25-2.5 फीसदी की गिरावट आई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.5 फीसदी की गिरावट आई। शेयर 29 नवंबर 2012 के बाद के निचले स्तर पर पहुंचा है।

फाइजर ने डेट्रॉल एलए नामक दवा के पेटेंट को लेकर ल्यूपिन के खिलाफ अदालत में मुकदमा कर दिया है। लुपिन 1 फीसदी गिरा।

एलएंडटी ने पैंटालून से नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में 50 फीसदी हिस्सा 500 करोड़ रुपये में खरीदा है। एलएंडटी 2 फीसदी और पैंटालून रिटेल 4 फीसदी टूटे।

मूडीज द्वारा बीएफएसआर रेटिंग को घटाने के बाद सिंडिकेट बैंक 4 फीसदी, आईओबी 2 फीसदी और ओरियंटल बैंक 1.5 फीसदी लुढ़के।

यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में 1 फीसदी कमजोरी आई। खबरे हैं कि अगले हफ्ते डियाजियो यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए ओपन ऑफर ला सकता है।

आंजनेया लाइफ 5 फीसदी टूटा। 22 कारोबारी सत्रों में आंजनेया लाइफकेयर के शेयर 80.8 फीसदी लुढ़क चुके हैं।

जेट एयरवेज 1 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट 60 केबिन क्रू के साथ एतिहाद को लीज पर देगी। जेट एयरवेज 1.5 फीसदी गिरा।

डीबी रियल्टी के प्रोमोटर्स ने एफडीएफसी के पास 2.6 करोड़ शेयर गिरवी रखें हैं। डीबी रियल्टी 3 फीसदी लुढ़का।

उत्तम गालवा ने क्यूआईपी के लिए फ्लोर प्राइस 76.48 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उत्तम गालवा 4.5 फीसदी तक टूटा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट 1.25 फीसदी टूटा। निक्केई 0.6 फीसदी गिरा। स्ट्रेट्स टाइम्स, कॉस्पी और हैंग सैंग में 0.6-0.25 फीसदी की मजबूती आई।

यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सीएसी 0.75 फीसदी चढ़ा है। डीएएक्स में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती है। एफटीएसई में 0.2 फीसदी की बढ़त है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है। रुपया 54.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को रुपया 54.17 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment