काली मिर्च के मामले पर एनसीडीईएक्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एग्री कमोडिटी में वायदा कारोबार कराने वाले देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स को कारोबारियों ने कोर्ट में खींच लिया है। मामला काली मिर्च से जुड़ा है। काली मिर्च व्यापारी संघ ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इंदौर बेंच में एनसीडीईएक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस मामले में एनसीडीईएक्स के अलावा एनएसडीएल, सीडीएसएल और कंज्युमर अफेयर्स सेक्रेटरी को भी पक्ष बनाया गया है।
करीब 5 महीने पहले कुछ कारोबारियों ने एनसीडीईएक्स के वेयरहाउसों से खराब क्वालिटी के काली मिर्च की डिलिवरी की शिकायत की थी। एनसीडीईएक्स ने जांच का हवाला देते हुए कोच्चि और एर्नाकुलम के करीब 6 गोदामों को सील कर दियाथा। करीब 7,000 टन के इस काली मिर्च की मौजूदा बाजार कीमत करीब 300 करोड़ रुपये है।
सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एनसीडीईएक्स की ओर से कोई ठोस कदम न उठाने की वजह से कारोबारी इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण में जाने को मजबूर हो गए हैं।
इस पूरे मामले पर एनसीडीईएक्स का भी पक्ष जानने की कोशिश की गई। एनसीडीईएक्स ने कहा है कि कोर्ट की ओर से इसपर अभी उसे आधिकारिक तौर पर नोटिस नहीं मिली है, इस वजह से मामले पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा।
इससे पहले काली मिर्च का विवाद गहराने के बाद से एफएमसी ने इसके जून वायदा की लॉन्चिंग पर रोक लगा दिया था। फिलहाल एनसीडीईएक्स पर सिर्फ अप्रैल और मई वायदा में ही कारोबार हो रहा है। इस कमोडिटी से जुड़ी तमाम तरह की बुरी खबरों की वजह से काली मिर्च के वायदा में वॉल्यूम भी बेहद कम हो गया है।
काली मिर्च एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 35800, स्टॉपलॉस - 36200 और लक्ष्य - 35000
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment