रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को 3 पीएसयू बैंकों की स्टैंडअलोन बैंक फाइनेंशियल स्ट्रेन्थ (बीएफएसआर) रेटिंग को घटा दिया है।
मूडीज ने इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की रेटिंग घटाई है। मूडीज ने इस डाउनग्रेडिंग के लिए बैंक की कमजोर एसेट क्लाविटी, मुनाफे पर दबाव और पूंजी जुटाने में आ रही दिक्कतों का हवाला दिया है।
मूडीज ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ रेटिंग डी+ से घटाकर डी कर दी है। मूडीज का मानना है कि ओबीसी पूंजी के लिए सरकार पर निर्भर है और बैंक खुद पूंजी जुटाने में सक्षम नहीं है। ओबीसी की रेटिंग आउटलुक निगेटिव, जबकि बैंक की डिपॉजिट रेटिंग स्टेबल की गई है। इंफ्रा, आयरन एंड स्टील और टेक्सटाइल में बड़ा एक्सपोजर ओबीसी के लिए निगेटिव साबित हो सकता है।
मूडीज ने इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ रेटिंग डी से घटाकर डी- कर दी है। आईओबी की रेटिंग आउटलुक स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दी है। मूडीज ने खराब एसेट क्वालिटी और कमजोर मुनाफे के चलते आईओबी की रेटिंग घटाई है। मूडीज का मानना है कि आईओबी के कोर कैपिटल में कमी आई है और बैंक आंतरिक संसाधनों से पूंजी जुटाने को लेकर कोई खास उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
मूडीज ने सिंडिकेट बैंक की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ रेटिंग डी+ से घटाकर डी कर दी है। 31 दिसंबर तक सिंडिकेट बैंक ग्रॉस एनपीए और रीस्ट्रक्चर्ड लोन बढ़कर 9.5 फीसदी हो गए हैं। लिहाजा साल 2013 में सिंडिकेट बैंक की एसेट क्वालिटी में और दबाव की आशंका बनी हुई है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment