यूरोपीय बाजारों के साथ कदमताल करते हुए आज घरेलू बाजारों ने भी जोरदार छलांग लगाई। सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 19,000 के पार चला गया। पूरे 1 महीने बाद सेंसेक्स ने 19,000 का स्तर छुआ है। कैपिटल गुड्स, फार्मा और मेटल शेयरों में आई जोरदार खरीदारी के दम पर बाजार ने उछाल मारा है। आलम ये रहा कि बीएसई के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं।
हालांकि आज फिर दिग्गजों के मुकाबले छोटे और मझौले शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 176 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 19,041 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.8 फीसदी चढ़कर 5,748 पर बंद हुआ। यूरोप के सभी प्रमुख बाजारों में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल दिखी है।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो सन फार्मा, रिलायंस इंफ्रा, सेसा गोवा, आईडीएफसी, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, पीएनबी, ओएनजीसी, एसबीआई, जेपी एसोसिएट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलएंडटी, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और अंबुजा सीमेंट 5-1.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। हालांकि एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा पावर, गेल, रैनबैक्सी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, आईटीसी और एचयूएल 1.4-0.2 फीसदी टूटकर बंद हुए।
मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, जिंदल सॉ, पेनिनसुला लैंड, डेल्टा कॉर्प और एमटीएनएल सबसे ज्यादा 10.2-8 फीसदी चढ़कर बंद हुए। वहीं महाराष्ट्र सीमलेस, हिंद नेशनल ग्लास, मैक्लॉयड रसेल, जे के सीमेंट और रुचि सोया जैसे मिडकैप शेयर 3.8-2.25 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए।
स्मॉलकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, मैंगलोर केमिकल, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा, टीआरएफ और सिक्वेंट साइंटिफिक सबसे ज्यादा 20-19 फीसदी उछलकर बंद हुए। हालांकि सुराणा इंडस्ट्रीज, पॉलिटेक्स इंडिया, अंजानेया लाइफ, रुशिल डेकोर और क्रोमैटिक इंडिया सबसे ज्यादा 6.7-5 फीसदी टूटकर बंद हुए।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment