Tuesday, April 2, 2013

मार्च में बजाज ऑटो की बिक्री 10.4% घटी :

मार्च महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में 10.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल मार्च महीने में बजाज ऑटो ने 3.01 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं साल 2012 के मार्च महीने में कंपनी ने 3.36 लाख गाड़ियां बेची थी। इस साल फरवरी महीने में बजाज ऑटो ने 3.32 लाख गाड़ियां बेची थी।

मार्च में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री भी घट गई है। साल दर साल आधार पर मार्च में बजाज ऑटो ने 2.67 लाख मोटरसाइकिलें बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 3 लाख मोटरसाइकिलें बेची थी। इस साल फरवरी में बजाज ऑटो ने 2.91 लाख मोटरसाइकिलें बेची थी।

बजाज ऑटो के निर्यात में भी गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर बजाज ऑटो का निर्यात 1.07 लाख यूनिट से घटकर 1.01 लाख यूनिट रहा। वहीं इस साल फरवरी महीने में बजाज ऑटो ने 1.35 लाख गाड़ियों का निर्यात किया था।

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का कहना है कि बाजार काफी चुनौती भरा हुआ है। साल दर साल आधार पर मोटरसाइकिल की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2013 की दूसरी तिमाही में ग्रोथ 0 फीसदी से लेकर -5 फीसदी पर सिकुड़ सकती है। श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे बाजार में दिक्कतें बरकरार हैं।

बाजार हिस्सेदारी पर राजीव बजाज ने बताया कि मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी पर होंडा ने कब्जा जमाया है। हालांकि बजाज ऑटो ने होंडा के हाथों अपनी बाजार हिस्सेदारी नहीं गंवाई है।

राजीव बजाज के मुताबिक घटते निर्यात के कारण महीने दर महीने आधार पर 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है। अभी भी बजाज ऑटो को श्रीलंका में 3-व्हीलर गाड़ियों के 8,000 यूनिट प्रति महीने के निर्यात करने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2014 में 50 लाख गाड़ियों की बिक्री को छूने की कोशिश की जाएगी। वित्त वर्ष 2013 कई मोर्चों पर कठिनाइयों के दौर से गुजरा है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment