कमोडिटी बाजार में बेस मेटल्स में आज भी गिरावट जारी है। मांग घटने से बेस मेटल्स में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सारे मेटल्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं। दरअसल आज एलएमई पर कॉपर का भाव 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 7500 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं एल्युमीनियम का भाव 1,900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया है।
दरअसल चीन में मांग घटने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के खराब आंकड़ों से भी बेस मेटल्स में बिकवाली आई है। दूसरी ओर भारत में ऑटो कंपनियों की बिक्री घटने से भी दबाव बढ़ गया है। इस साल दुनिया में कॉपर का स्टॉक करीब 80 फीसदी तक बढ़ चुका है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 406.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमिनियम में 0.8 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी से ज्यादा और जिंक में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
कच्चे तेल में भी दबाव देखा जा रहा है और बिकवाली हावी है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 5270 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर ये 97 डॉलर के नीचे बना हुआ है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव 0.5 फीसदी तक टूटा चुका है। लेकिन गिरावट के बावजूद आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के ऊपर चल रहा है।
आज अमेरिका और यूरो जोन के कई अहम आंकड़े आने वाले हैं। इसे देखते हुए क्रूड पर नजरें बनी रहेंगी और अगर आंकड़ें खराब आते हैं तो कच्चे तेल में और बिकवाली देखी जा सकती है। नेचुरल गैस में कल की तरह आज भी दबाव बना हुआ है और ये 220 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है।
सोने और चांदी में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर अप्रैल और जून वायदा में करीब 600 रुपये का भारी अंतर है। इस हफ्ते अप्रैल वायदा की एक्सपायरी है। सोने का जून वायदा 30,000 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है, जबकि सच्चाई ये है कि पिछले करीब 1.5 महीने से बाजार में सोने का दाम 30,000 रुपये के नीचे रहा है।
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन वायदा में उछाल देखा जा रहा है। एनसीडीईएक्स पर भाव 1.5 फीसदी तक चढ़ चुका है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोयाबीन को सहारा मिला है। सोया तेल में भी तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल वायदा करीब 1 फीसदी तक उछल गया है। सीबॉट पर सोयाबीन 14 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें 30058 स्टॉपलॉस 30120 लक्ष्य 29900
चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें 52850 स्टॉपलॉस 53100 लक्ष्य 52400
क्रूडः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें 5248 स्टॉपलॉस 5199 लक्ष्य 5350
कॉपरः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 408 स्टॉपलॉस 410 लक्ष्य 404-402
जिंकः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 103 स्टॉपलॉस 103.80 लक्ष्य 101.50
लेडः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 115 स्टॉपलॉस 116 लक्ष्य 113
निकेलः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें 910 स्टॉपलॉस 918 लक्ष्य 895
सोयाबीनः एनसीडीईएक्स (मई वायदा) खरीदें - 3648 स्टॉपलॉस - 3620
और लक्ष्य - 3720
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment