मार्च महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री में 4.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने 1.20 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं साल 2012 में मार्च महीने में कंपनी ने 1.26 लाख गाड़ियां बेची थी। हालांकि महीने दर महीने आधार पर मारुति सुजुकी की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने 1.09 लाख गाड़ियां बेची थी।
महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 97,955 गाड़ियों से बढ़कर 1.07 लाख गाड़ियों पर पहुंच गई है। साथ ही मार्च में मारुति सुजुकी का निर्यात भी बढ़ गया है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कंपनी का निर्यात 11,612 यूनिट से बढ़कर 12,047 यूनिट रहा।
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) मयंक पारीख का कहना है कि महीने दर महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिक्री में सुधार देखने को मिला है। साथ ही मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने बाजार हिस्सेदारी में 3.5 फीसदी की बढ़त बना ली है। मारुति सुजुकी की कुल बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 43 फीसदी हो गई है।
मयंक पारीख के मुताबिक थोक बिक्री के मुकाबले रिटेल बिक्री बेहतर रही है। हालांकि मार्च के मुकाबले अप्रैल में बिक्री कम रह सकती है। नई अर्टिगा के चलते एसयूवी की बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री 5,957 यूनिट से बढ़कर 6,500 यूनिट रही। कार बाजार में बुरा दौर खत्म होने के कगार पर है और जल्द ही सुधार की गुंजाइश है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment