Tuesday, April 2, 2013

अक्टूबर-मार्च में चीनी का उत्पादन करीब 2% घटा :

इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (आईएसएमए) का कहना है कि अक्टूबर-मार्च के दौरान चीनी का उत्पादन करीब 2 फीसदी घट गया है। साल दर साल आधार पर देश में अक्टूबर-मार्च के दौरान चीनी का उत्पादन 234.5 लाख टन से घटकर 230.5 लाख टन रहा।

आईएसएमए के मुताबिक सालाना आधार पर अक्टूबर-मार्च के दौरान महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 4 फीसदी घटकर 77 लाख टन रहा। वहीं इस दौरान कर्नाटक में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 32.9 लाख टन रहा। आंध्र प्रदेश में चीनी का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 9.7 लाख टन रहा। हालांकि अक्टूबर-मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 66.7 लाख टन से बढ़कर 67.5 लाख टन रहा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment