एग्री कमोडिटी में आज का कारोबार खत्म हो गया है। आज चने का भाव उछल गया है। हाजिर बाजारों में भी आज चने में करीब 50 रुपये की तेजी देखी गई है। वहीं एनसीडीईएक्स पर आलू वायदा में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से सोयाबीन में जोरदार तेजी आई है।
एनसीडीईएक्स पर चना करीब 1.5 फीसदी चढ़कर 3,435 रुपये पर बंद हुआ। वहीं सोयाबीन करीब 2.5 फीसदी चढ़कर 3,718 रुपये पर बंद हुआ। सोयातेल भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। कैस्टर सीड 1 फीसदी की उछाल के साथ 3,570 रुपये पर बंद हुआ। सरसों 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 3,460 रुपये पर बंद हुआ। गेहूं 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,390 रुपये पर बंद हुआ।
हालांकि एनसीडीईएक्स पर जौ करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,313 रुपये पर बंद हुआ। कपास में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मक्का करीब 1.5 फीसदी लुढ़ककर 1,280 रुपये के नीचे बंद हुआ।
इस बीच मसालों की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 6,525 रुपये पर बंद हुई। धनिया में 2 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। जीरा 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,060 रुपये पर बंद हुआ। हल्दी करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 6,650 रुपये के ऊपर बंद हुई।
हल्दी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 6700, स्टॉपलॉस - 6640 और लक्ष्य - 6840
यूरो जोन में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और इस कारण बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर एल्यूमिनियम का भाव 103 रुपये के नीचे फिसल गया है। निकेल में भी 900 रुपये का सपोर्ट टूट गया है। कॉपर 0.25 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं जिंक करीब 1.5 फीसदी और लेड 0.75 फीसदी टूट गया है।
एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,500 रुपये के नीचे ही कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 52,540 रुपये पर आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल भी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 5,280 रुपये के नीचे आ गया है। नेचुरल गैस में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 411, स्टॉपलॉस - 413 और लक्ष्य - 405
लेड एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 116, स्टॉपलॉस - 117 और लक्ष्य - 113
For more Information Plz log on to www.rpshares.com
No comments:
Post a Comment