कॉपर आज फिर से दबाव मे आ गया है। एमसीएक्स पर कॉपर में करीब 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है। ऊंची कीमतों पर मांग घटने और सप्लाई बढ़ने से कॉपर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आज लंदन मेटल एक्सचेंज के वेयरहाउस में कॉपर का स्टॉक बढ़कर 6.10 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया है। इस बीच क्रेडिट सुईस ने कॉपर पर अपना अनुमान घटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में कॉपर का भाव करीब 6,000 डॉलर तक लुढ़क सकता है।
फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 385.5 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एल्यूमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.1 फीसदी, लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
इस बीच सोने की शुरुआती तेजी खत्म हो गई है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 27,150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर सोना 1470 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। चांदी पर भी दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर चांदी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 45,110 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 5,060 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
सोयाबीन में तेजी से सरसों की कीमतों को भी सहारा मिला है। मंडियों में नई फसल की आवक के बावजूद एनसीडीईएक्स पर सरसों 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 3,530 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर कपास खली और मक्के में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है।
निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 827, स्टॉपलॉस - 815 और लक्ष्य - 845
नेचुरल गैस एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 232, स्टॉपलॉस - 236 और लक्ष्य - 223/220
सरसों एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3530, स्टॉपलॉस - 3490 और लक्ष्य - 3475/3478
सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 721, स्टॉपलॉस - 716.5 और लक्ष्य - 725.5/726
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment