Friday, April 26, 2013

मारुति सुजुकी का मुनाफा 1.8 गुना बढ़ा :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1.8 गुना बढ़कर 1,150 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं सुजुकी पावरट्रेन के विलय को जोड़कर चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1,240 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 640 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का राजस्व 13.4 फीसदी बढ़कर 13,304 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का राजस्व 11,727 करोड़ रुपये रहा था।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की अन्य आय 297 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये रही। मारुति सुजुकी ने 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 3.21 लाख यूनिट से घटकर 3.08 लाख यूनिट रही।

मारुति सुजुकी का कहना है कि येन की कमजोरी, नई कारों की बिक्री बढ़ने और खर्चों में कटौती के चलते मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2013 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से चुनौती भरा रहा। वित्त वर्ष 2013 में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 1 फीसदी बढ़कर 39.1 फीसदी रही। सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की वित्त वर्ष 2013 में डीजल गाड़ियों की बिक्री 48 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी रही।

मारुति सुजुकी के मुताबिक छोटी अवधि के लिए भारतीय इकोनॉमी को लेकर चिंताएं जरूर हैं। लेकिन लंबी अवधि में भारतीय इकोनॉमी में सुधार की पूरी उम्मीद है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment