Friday, April 26, 2013

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 21.1% बढ़ा :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 21.1 फीसदी बढ़कर 2,304 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 1,902 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 22.5 फीसदी बढ़कर 3,803 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 3,105 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के नेट एनपीए 0.76 फीसदी से मामूली बढ़कर 0.77 फीसदी रहे। रुपये में बात करें तो चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के नेट एनपीए 2,181 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,230 करोड़ रुपये रहे।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के ग्रॉस एनपीए 3.31 फीसदी से घटकर 3.22 फीसदी रहे। रुपये में बात करें तो चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के ग्रॉस एनपीए 9,763 करोड़ रुपये से घटकर 9,608 करोड़ रुपये रहे।

आईसीआईसीआई बैंक ने 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2013 में आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.11 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 19.53 फीसदी से घटकर 18.74 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक ने 369 करोड़ रुपये के मुकाबले 460 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है।

31 मार्च 2013 के अंत तक आईसीआईसीआई बैंक का लोन बुक 14 फीसदी बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का कासा रेश्यो 40.9 फीसदी से बढ़कर 41.9 फीसदी रहा। 31 मार्च 2013 के अंत तक आईसीआईसीआई बैंक ने कंपनियों के 5,315 करोड़ रुपये के कर्ज की रीस्ट्रक्चरिंग की है।

आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग पर ज्यादा खर्च करने के कारण नतीजों पर असर हुआ है। चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.3 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 2014 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 0.1 फीसदी का सुधार संभव है।

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक चौथी तिमाही में 779 करोड़ रुपये के नए एनपीए जुड़े हैं। वित्त वर्ष 2014 में डिपॉजिट ग्रोथ में दबाव की आशंका है। सालाना आधार पर ऑटो लोन में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कॉरपोरेट, इंटरनेशनल लोन ग्रोथ 18 फीसदी रही।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment