Friday, April 26, 2013

एयर एशियाः भारतीय आसमान में मचेगा तहलका :

टाटा संस के साथ भारत आ रही मलेशिया की मशहूर एयरलाइंस एयर एशिया लॉन्च के साथ ही भारत के आसमान में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस का कहना है कि एयर एशिया ऐसी चीजें करेगी जो भारत में पहले कभी नहीं हुई। कंपनी मौजूदा एयरलाइंस को कड़ी टक्कर देगी और नए तरीके अपनाएगी।

एयर एशिया बड़े एयरपोर्ट छोड़कर छोटे एयरपोर्ट्स से उड़ान भर सकती है। कंपनी की उडानों के किराए इतने कम होंगे जो अब तक किसी ने सोचे भी नहीं हैं। साथ ही एयर एशिया दूर दराज के एयरपोर्ट्स और राज्य सरकारों से करार कर डिस्काउंट ले सकती है।

माना जा रहा है कि एक बार एयर एशिया का दबदबा बन गया तो बड़े एयरपोर्ट्स पर लो कॉस्ट टर्मिनल बनाने का दबाव बनेगा। लॉन्च के साथ ही एयर एशिया भारत में एक नई प्राइस वार छेड़ सकता है। 

एयर एशिया के मुताबिक भारत में लो कॉस्ट कैरियर्स की नाकामी की वजह उम्मीदें पूरी न करना है और एविएशन के धंधे में अहंकार की लड़ाई बहुत ज्यादा है। कंपनी को भारत में मुकाबले की चिंता नहीं क्योंकि एयर एशिया दुनिया की सबसे किफायती एयरलाइंस है और अभी तक 17 फीसदी मुनाफा कमाती है

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment