Friday, April 26, 2013

सीमेंस के मुनाफे में 90.1% की गिरावट :

साल 2013 की जनवरी-मार्च (दूसरी) तिमाही में सीमेंस का मुनाफा 90.1 फीसदी घटकर 30 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में सीमेंस का मुनाफा 304 करोड़ रुपये रहा था। सीमेंस का कहना है कि आय और खर्चों के अनुमान की दोबारा समीक्षा में 90 करोड़ रुपये मुनाफा कम हुआ है।

साल 2013 की जनवरी-मार्च (दूसरी) तिमाही में सीमेंस की बिक्री 27 फीसदी घटकर 2,908 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की दूसरी तिमाही में सीमेंस की बिक्री 3,988 करोड़ रुपये रही थी।

साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में सीमेंस का एबिटडा 544.4 करोड़ रुपये से घटकर 75.3 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में सीमेंस का एबिटडा मार्जिन 13.6 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी रहा।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment