Friday, April 26, 2013

निफ्टी 5871 पर बंद, सेंसेक्स 120 अंक टूटा :

शेयर बाजार के लिए आज नई सीरीज का पहला दिन था लेकिन कहीं से कोई जोश नहीं दिखा। बल्कि कई दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज थकावट हावी हो गई। बाजार आज 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसल गए। हालांकि इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब 1.5 फीसदी की ऊंचाई चढ़ी है।

मारुति सुजुकी के अच्छे नतीजों ने आज सिर्फ ऑटो इंडेक्स को थोड़ा चढ़ाया है नहीं तो बाकी हर तरफ गिरावट ही थी। साथ ही कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में थोड़ी बहुत खरीदारी देखने को मिली। हालांकि रियल्टी, ऑयल एंड गैस, आईटी, बैंक, मेटल और पावर शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। आज के कारोबार में दिग्गजों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी पिटाई हुई है।

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 19,286.7 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,871.50 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में एचसीएल टेक, जिंदल स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, रिलायंस इंफ्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बीएचईएल, एसबीआई, जेपी एसोसिएट्स, आईडीएफसी, ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, डीएलएफ, पीएनबी, एनएमडीसी, अंबुजा सीमेंट और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर 5.2-1 फीसदी टूटकर बंद हुए। वहीं मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, गेल, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, कोल इंडिया, केर्न और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयर 5.2-0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में डेल्टा कॉर्प, यूनिटेक, एचडीआईएल, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और पुंज लॉयड सबसे ज्यादा 10-5.2 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में कामा होल्डिंग्स, फेम इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग, श्री राम अर्बन और पीआई इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 19.4-8 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए।

पूरे हफ्ते भर के कारोबार की बात करें तो मारुति सुजुकी में 10 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 7 फीसदी, एचडीएफसी में 6.7 फीसदी, भारती एयरटेल और कोल इंडिया में 6.4 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। हीरो मोटोकॉर्प में 6.3 फीसदी, एनटीपीसी में 6.2 फीसदी, बजाज ऑटो में 6 फीसदी, हिंडाल्को में 5.6 फीसदी, गेल में 5.5 फीसदी और टाटा मोटर्स में 5.2 फीसदी की मजबूती रही। हालांकि पूरे हफ्ते भर में एचसीएल टेक 7.2 फीसदी, जेएसपीएल 7 फीसदी, टीसीएस 6 फीसदी, इंफोसिस, डीएलएफ और एचयूएल 3.6 फीसदी टूट गए।

पूरे हफ्ते भर में मिडकैप शेयरों में स्पाइसजेट 24 फीसदी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 16.5 फीसदी, जेट एयरवेज 19 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेशियल 13 फीसदी, यूनाइटेड फॉस्फोरस 10.2 फीसदी और गोदरेज कंज्यूमर 9 फीसदी चढ़ने में कामयाब हुए हैं। हालांकि पूरे हफ्ते भर में मिडकैप शेयरों में डेल्टा कॉर्प 13 फीसदी, अरविंद 8.5 फीसदी, हेक्सावेयर 5.2 फीसदी और जीएमआर इंफ्रा 5 फीसदी कमजोर हुए हैं।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment