Wednesday, April 3, 2013

सेंसेक्स 239 अंक टूटा, 5673 पर बंद निफ्टी :

राजनीतिक स्थिति पर चिंता फिर से बढ़ने से बाजार की 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा और बाजार 1.5 फीसदी लुढ़के। सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 18802 और निफ्टी 75 अंक गिरकर 5673 पर बंद हुए।

दिन भर मजबूती दिखाने वाले मिडकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव आया और निफ्टी 1.25 फीसदी टूटा। बीएसई स्मॉलकैप में भी 0.5 फीसदी की गिरावट आई।

रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल और बैंक शेयर 2.5-2 फीसदी टूटे। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तकनीकी, पीएसयू और आईटी शेयर 1.75-1 फीसदी गिरे।

एफएमसीजी शेयरों में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई। पूरा दिन अच्छी तेजी दिखाने के बाद पावर और हेल्थकेयर शेयर सुस्ती पर बंद हुए।

बाजार की चाल

बाजार पर शुरुआत से ही गिरावट हावी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से साफ संकेत न मिलने की वजह से घरेलू बाजार ने हल्की गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा।

अर्थव्यवस्था में मंदी के और संकेत मिलने से बाजार में गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स करीब 100 अंक टूटा और निफ्टी 5725 के नीचे पहुंचा। मार्च में एचएसबीसी सर्विस पीएमआई घटकर 51.4 के स्तर पर आ गई है।

हालांकि, दोपहर के पहले बाजार निचले स्तरों से संभलते दिखाई दिए। लेकिन, यूरोपीय बाजारों के कमजोरी पर खुलने से बाजार में फिर से बिकवाली बढ़ी और बाजार 0.5 फीसदी गिरे।

दोपहर 2 बजे के बाद बाजार की गिरावट गहराई और बाजार लुढ़कते चले गए। सेंसेक्स 260 अंक टूटा और निफ्टी 5700 के अहम स्तर के नीचे लुढ़का। मिडकैप शेयर भी लाल निशान में फिसले।

प्रधानमंत्री द्वारा जेपीसी के सामने पेश होने से इनकार करने और बीजेपी नेता एल के अडवाणी द्वारा 2013 में चुनाव होने की संभावना जताने के बाद बाजार में घबराहट आई। सेंसेक्स करीब 320 अंक टूटा और निफ्टी 5650 पर पहुंचा।

क्या गिरा, क्या चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ करार के बाद एडीएजी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई। लेकिन, मुनाफावसूली के दबाव में रिलायंस इंफ्रा 3 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 3 फीसदी टूटे। रिलायंस कम्यूनिकेशंस 1.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

दिग्गजों में मार्च में जैगुआर-लैंडरोवर की बिक्री घटने की खबर से टाटा मोटर्स 3.5 फीसदी लुढ़का। बजाज ऑटो, हीरो मोटो, एमएंडएम 4-1.75 फीसदी गिरे।

एनएमडीसी ने अप्रैल में आयरन ओर लंप्स की कीमतें 7 फीसदी तक घटाई हैं। एनएमडीसी के शेयर 4.25 फीसदी टूटे।

सीसीईए ने फिर से चीनी विनियंत्रण पर फैसला टाल दिया है। इसके बाद श्री रेणुका शुगर 5.5 फीसदी, शक्ति शुगर 5.25 फीसदी, द्वारिकेश शुगर 3.5 फीसदी, ईआईडी पैरी 3.7 फीसदी लुढ़के।

बॉम्बे हाई कोर्ट से यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों की बिक्री के मामले में राहत न मिलने से यूबी होल्डिंग्स 5 फीसदी लुढ़का। किंगफिशर एयरलाइंस 3.5 फीसदी और यूनाइटेड स्पिरिट्स 2 फीसदी टूटे।

सीईआरसी से राहत मिलने के बाद अदानी पावर 9 फीसदी चढ़ा। टाटा पावर और रिलायंस पावर करीब 0.5 फीसदी मजबूत हुए।

खबर है कि टीवीएस मोटर जल्द ही बीएमडल्यू मोटर के साथ करार कर सकती है और सौदे की घोषणा 8 अप्रैल को जा सकती है।
 टीवीएस मोटर 6.75 फीसदी उछला।

अप्रैल-जून तिमाही के लिए मॉयल ने मैंगनीज ओर की कीमतें 9 फीसदी तक बढ़ाई हैं। मॉयल 2.75 फीसदी चढ़ा।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

एशियाई बाजारों में निक्केई 3 फीसदी उछला। ताइवान इंडेक्स और स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4-0.2 फीसदी मजबूत हुए। कॉस्पी और हैंग सैंग फिसले। सिंगापुर निफ्टी 1.5 फीसदी टूटा है।

यूरोपीय बाजारों में कमजोरी जारी है। एफटीएसई करीब 0.5 फीसदी गिरा है। सीएसी और डीएएक्स लाल निशान में हैं। राहत पैकेज पर साइप्रस और आईएमएफ के बीच सहमति बन गई है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी बढ़ गई है। रुपया 54.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को रुपया 54.26 पर बंद हुआ था।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment