Wednesday, April 3, 2013

सीईआरसी ने दी अदानी पावर को राहत :

सेंट्रल ईलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (सीईआरसी) ने अदानी पावर की बिजली की दरें बढ़ाने की अर्जी मंजूरी की है। सीईआरसी ने कंपनी को मुआवजा देने का आदेश दिया है। मुआवजे की रकम पर फैसला 30 अप्रैल को किया जाएगा।

अदानी पावर ने कोयले की कीमतें बढ़ने के बाद अपने मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट से सप्लाई होने वाली बिजली की दरें बढ़ाने की मांग की थी। अदानी पावर को कोयले की दिक्कत खत्म होने तक मुआवजा मिलेगा।

अदानी पावर का गुजरात और हरियाणा सरकार के साथ बिजली सप्लाई के लिए करार है। कंपनी गुजरात को 2.35 रुपये प्रति यूनिट और हरियाणा को 2.94 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर बिजली बेचती है।

मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए इंडोनेशिया से कोयला आता है। इंडोनेशिया में रॉयल्टी और टैक्स बढ़ने से कोयले का आया महंगा
हो गया है। कम दरों पर बिजली बेचने से अदानी पावर को घाटा हो रहा है। गुजरात और हरियाणा सरकार ने दरें बढ़ाने की मांग खारिज की थी।

सीईआरसी ने राज्य सरकारों और कंपनियों को 1 हफ्ते में कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। कमेटी फैसले पर विचार के बाद 30 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपेगी। सीईआरसी के इस फैसले से टाटा पावर और रिलायंस पावर को भी राहत मिलने की उम्मीद है।

फ्यूल खर्च बढ़ने से टाटा पावर को मुंद्रा पावर प्रोजेक्ट में घाटा
हो रहा है। टाटा पावर ने भी सीईआरसी के पास बिजली की दरें बढ़ाने की अर्जी दी हुई है। रिलायंस पावर ने खर्च बढ़ने से कृष्णापट्नम अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का काम रोका हुआ है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment